Thursday, April 24, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरkoilwarशराब पार्टी के वीडियो में शामिल कोईलवर अंचल के राजस्व कर्मी निलंबित

शराब पार्टी के वीडियो में शामिल कोईलवर अंचल के राजस्व कर्मी निलंबित

भोजपुर डीएम राजकुमार ने इस मामले में त्वरित कारवाई करते हुए कोईलवर अंचल के राजस्व कर्मचारी अनिल कुमार को निलंबित कर दिया है।

Koilwar Anchal: भोजपुर डीएम राजकुमार ने इस मामले में त्वरित कारवाई करते हुए कोईलवर अंचल के राजस्व कर्मचारी अनिल कुमार को निलंबित कर दिया है।

  • हाइलाइट : Koilwar Anchal
    • स्पष्टीकरण का जवाब संतोषजनक नहीं पाये जाने पर डीएम ने की कार्रवाई

आरा/कोईलवर: भोजपुर जिले के कोईलवर अंचल में कार्यरत राजस्व कर्मचारी अनिल कुमार को अपने दोस्तों संग पार्टी करने के दौरान शराब का जाम टकराना महंगा पड़ गया। भोजपुर डीएम राजकुमार ने इस मामले में त्वरित कारवाई करते हुए उक्त सरकारी कर्मी को निलंबित कर दिया है।

गौरतलब रहे कि एक दिन पूर्व कोईलवर अंचल के राजस्व कर्मचारी अनिल कुमार के अपने मित्रों के साथ शराब पीने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। उक्त वीडियो में अंचल के राजस्व कर्मचारी अपने मित्रों के साथ पार्टी करने के दौरान शराब का जाम टकराते नजर आ रहे थे।

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

बिहार में पूर्ण शराबबंदी के दौरान बिहार सरकार के मुलाजिम को नशे में धुत होने के मामले को गंभीरता से लेते डीएम ने कोईलवर सीओ को जांच का आदेश दिया। इस बाबत सीओ ने अपने अधीनस्थ कर्मी से स्पष्टीकरण की मांग की। राजस्व कर्मचारी ने इस बाबत अपने बचाव में जो जवाब दिया, वह प्रशासन को स्वीकार नहीं हुआ।

इधर, सदर अनुमण्डल पदाधिकारी ने भी अपने जांच प्रतिवेदन में इसे सरकारी कर्मी को आचरण के खिलाफ बताया। इसी के आलोक में डीएम ने तत्काल प्रभाव से राजस्व कर्मी अनिल कुमार को निलंबित करते हुए सहार अंचल भेज दिया है। डीएम ने अनुमान्य दर से जीवन निर्वाह भत्ता दिए जाने के साथ कोईलवर सीओ को राजस्व कर्मचारी अनिल कुमार के विरुद्ध विहित प्रपत्र में आरोप प्रपत्र क गठित कर कार्यालय को अविलम्ब उपलब्ध कराने का आदेश दिया है। बहरहाल, राजस्व कर्मी पर हुई कार्रवाई से पूरे अंचल में अफरातफरी मची रही।

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular