Bhojpur heavy alcohol – कोईलवर और गड़हनी थाना की पुलिस ने धंधेबाजों को पकड़ा
270 लीटर देसी और 109 पीस अंग्रेजी शराब बरामद
Bhojpur heavy alcohol आरा ! जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में शराब के धंधे के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान काफी मात्रा में देसी और अंग्रेजी शराब के साथ आठ धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया है। चार बाइक भी जब्त की गयी है और शराब की भट्ठियों को भी ध्वस्त किया गया। एसपी हर किशोर राय की ओर से यह जानकारी दी गयी।
एसपी के अनुसार कोईलवर थाना की पुलिस ने 109 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ दो धंधेबाजों को धरदबोचा। दोनों रिश्ते में बाप-बेटे हैं। पकड़े गये धंधेबाजों में सोनघटा गांव निवासी राम प्रकाश सिंह उर्फ मुनमुन सिंह और रविरंजन कुमार शामिल हैं। इसी थाना की पुलिस ने 180 लीटर शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया है। चार बाइक भी जब्त की गयी है।
- तोड़ी गयी शराब की भट्ठियां
इधर, गड़हनी थाना की पुलिस ने भट्ठी संचालित करने वाले पांच धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 90 लीटर शराब भी बरामद की गयी है। एसपी के अनुसार चरपोखरी और शाहपुर सहित अन्य थानों की पुलिस द्वारा भी शराब की भट्ठियों को ध्वस्त किया गया है।
Bhojpur-eight businessmen arrested with heavy alcohol
देखें- खबरें आपकी – फेसबुक पेज – वीडियो न्यूज – अन्य खबरें
न तो ओटीपी और ना ही मैसेज और कर लिया पैसा ट्रांंसफर
नवजात बेटी को गोद में ले पति के वियोग में फफक रही थी प्रियांशु
सुरेमनपुर फायरिंग कांडः 21 पर केस, जेल भेजे गये गिरफ्तार सात आरोपित