दोनो पक्षो के छः लोग जख्मी, घायलों में दो महिलाएं
बिहार।आरा/बिहिया : जमीनी विवाद में दो पक्षो के बीच जमकर लठ चले।घटना में दोनों ओर के छः लोग जख्मी हुए।घटना थाना क्षेत्र के कटेया गांव में सोमवार की दोपहर घटी। जख्मियों में शामिल कटेया निवासी विमल प्रसाद, पत्नी सोनामुनी देवी व उनके पुत्र राहुल कुमार, नीतीश कुमार, पुत्री खुशी कुमारी के अलावा निर्मल प्रसाद का इलाज बिहिया स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कराया गया। थानाध्यक्ष रामलखन प्रसाद ने बताया कि आवेदन मिलने पर पुलिस कार्रवाई की जाएगी।
अबतक 83 लोगों की हुई जांच, 55 के रिपोर्ट आये निगेटिव