Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeNewsBHOJPUR: धोखाधड़ी मामले में कालेज के प्राचार्य समेत पांच को जेल

BHOJPUR: धोखाधड़ी मामले में कालेज के प्राचार्य समेत पांच को जेल

छात्रों का परीक्षा फार्म भरने में धोखाधड़ी का है आरोप

BHOJPUR: पीरो थाना की पुलिस ने अलग अलग मामलों में महात्मा गांधी डिग्री कालेज के प्राचार्य सूर्यनाथ सिंह समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पीरो थानाध्यक्ष के अनुसार जनवरी 2019 में महात्मा गांधी कालेज में छात्रों का परीक्षा फार्म भरने में धोखाधड़ी करने समेत अन्य आरोपों में प्राचार्य सूर्यनाथ सिंह समय अन्य लोगों को आरोपी बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। उक्त मामले में प्राचार्य सूर्यनाथ सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र के अनाइठ मोहल्ले में एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई

विदित रहे कि महात्मा गांधी कॉलेज की आपसी गुटबाजी के चलते करीब साढ़े तीन सौ छात्र-छात्रएं इंटरमीडिएट की मुख्य परीक्षा से बंचित हो गये थे। परीक्षा में शामिल नही होने से नाराज छात्र-छात्रएं द्वारा सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन किया गया था। उस समय स्थानीय पदाधिकारियों ने बोर्ड के सचिव से बातचीत कर उक्त छत्रों को परीक्षा आयोजित कर उन्हें परीक्षा में शामिल करने का आश्वासन दिया गया था। उक्त छात्रों द्वारा समय पर परीक्षा शुल्क भी जमा कर दिया था।लेकिन प्राचार्य की मनमानी और लापरवाही के कारण करीब साढ़े तीन सौ छात्र परीक्षा से वंचित हो गये थे।

जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा ने कोविड-19 से बचाव एवं रोकथाम हेतु जिले के प्राइवेट चिकित्सकों के साथ समीक्षा बैठक की

और भी पढ़े – खबरें आपकी-फेसबुक पेज

- Advertisment -

Most Popular