डीएम रोशन कुशवाहा ने दोनों प्लाज्मा दानवीरों को बुके व प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
जगदीशपुर के कौंरा निवासी मनीष सिंह एवं कोइलवर के मटियारा निवासी मनीष कुमार ने दान किया प्लाज्मा
आरा। कोरोना से जिंदगी की जंग जीतने वाले भोजपुर के दो और वीरो ने पटना एम्स में जाकर अपना प्लाज्मा डोनेट कर कीर्तिमान स्थापित किया है। इनमें जगदीशपुर के कौंरा गांव निवासी कृष्ण बिहारी सिंह के पुत्र मनीष सिंह एवं कोइलवर के मटियारा गांव निवासी ईश्वर चन्द्र महतो के पुत्र मनीष कुमार हैं।
आरा में लॉकडाउन का उल्लघंन करने पर चार दुकानदार गिरफ्तार
प्लाज्मा दान के उपरांत जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने आरा में शुक्रवार को दोनों दानवीरों को कोरोना दानवीर के रूप में सम्मानित किया।
दोनों प्लाज्मा डोनर मनीष सिंह एवं मनीष कुमार ने बताया कि इस कार्य मे उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई शारीरिक या मानसिक नही हुई। उन्होंने सभी कोरोना विजेता से आग्रह किया कि इस नेक काम मे आगे आये, ताकि गम्भीर रूप से बीमार व्यक्ति को स्वस्थ होने का मौका मिल सके।
डीएम ने की अपीलः सभी कोरोना विजेता स्वतः प्लाज्मा दान के लिए आये आगे
डीएम ने भी सभी से अपील की कि सभी स्वतः प्लाज्मा दान को आगे आये और इस बीमारी से लड़ने में अपना सार्थक सहयोग करे।