Bhojpur JDU जदयू नेता से मारपीट के बाद जदयू में आक्रोश
आरा/बिहिया : विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही भोजपुर जिले के जदयु (Bhojpur JDU) के जिला महासचिव की पिटाई हो गई। बताया जा रहा है कि महासचिव को मारपीट कर नामजद व्यक्ति ने बुरी तरह से जख्मी कर दिया। जख्मी महासचिव देव मोहर यादव को ग्रामीणों के सहयोग से ईलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जदयू नेता ने कट्टे के बट से मारकर जख्मी कर देने की बात स्थानीय पुलिस से कही है। घटना शनिवार को बिहिया थाना क्षेत्र के कटेया गांव के समीप घटी। बिहिया थाना क्षेत्र के निरनपुर गांव के रहने वाले जद यु नेता का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिहिया में कराया गया।
devmohar yadav-Bhojpur-JDU
बीएसएफ के दारोगा के घर का ताला तोड़ कर लाखों की चोरी
जदयू नेता ने नामजद आरोपी के खिलाफ दिया आवेदन
घटना को लेकर Bhojpur JDU जदयू नेता ने बिहिया थाने में कटेया निवासी बलराज यादव के खिलाफ नामजद आवेदन दिया है। घटना निरनपुर से बिहिया आने के दौरान घटी।आवेदन में कट्टे के बट से मारने, दांत काटने तथा रुपया छिनने का आरोप लगाया गया है। स्थानीय पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है। इधर जदयू नेताओं ने घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है
भोजपुर में हथियारबंद अपराधियों ने कोचिंग संचालक को मारी चार गोली, पटना रेफर
यहां इतना सन्नाटा क्यों है भाई..? पैराशूट उम्मीदवारों के खिलाफ शाहपुर भाजपा कार्यकर्ता पटना में डटें