Friday, November 22, 2024
No menu items!
HomeNewsCrimeहथियार के बल पर पेट्रोल पंप से 54 हजार की लूट

हथियार के बल पर पेट्रोल पंप से 54 हजार की लूट

भोजपुर न्यूज़ :हथियार के बल पर पेट्रोल पंप से 54 हजार की लूट
पीरो थाने के बहरी महादेव के समीप स्थित पेट्रोल पंप की शुक्रवार रात की वारदात
बाइक सवार छह नकाबपोश अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम
विरोध करने पर पंप कर्मियों को पीटा, दोनों के मोबाइल भी ले भागे बदमाश
पहचान छुपाने को लुटेरों ने सीसीटीवी कैमरे को किया क्षतिग्रस्त
लूटेरों की पहचान व धरपकड़ में जुटी पुलिस, सीसीटीवी फुटेज से मिले क्लू
आरा। भोजपुर के पीरो में बदमाशों द्वारा शुक्रवार की रात एक पेट्रोल पंप पर धावा बोल लूटपाट की गयी। हथियार का भय दिखाकर अपराधियों द्वारा पंप से करीब 54 हजार रुपए लूट लिया गया। विरोध करने पर दो कर्मियों के साथ मारपीट की गयी और उनके मोबाइल भी छीन लिया गया। पहचान छुपाने के लिए लुटेरों द्वारा पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। लूट की वारदात पीरो-अगिआंव पर पर बहरी महादेव धाम के समीप की है। अपराधियों की संख्या चार से छह बतायी जा रही है। सभी लुटेरे नकाबपोश थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। एसडीपीओ राहुल सिंह भी पहुंचे और लुटेरों की धरपकड़ शुरू कर दी गयी। इससे पहले एसडीपीओ द्वारा पंप के कर्मचारियों से घटना की पूरी जानकारी ली गयी। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला गया। इससे पुलिस को लुटेरों का क्लू भी मिला है। बताया जा रहा है कि बहरी महादेव धाम के समीप स्थित पेट्रोल पंप पर शुक्रवार रात करीब 10 बजे दो बाइक पर सवार चार से छह नकाबपोश अपराधी आ धमके। आने के साथ ही अपराधियों द्वारा हथियार के बल पर पंप कर्मी भिखारी प्रसाद और रंजन कुमार को अपने कब्जे में कर लिया। उसके बाद पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे को क्षतिग्रस्त कर दिया गया और 54 हजार रुपए लूट लिया। विरोध करने पर दोनों कर्मियों की पिटाई भी की गयी। दोनों कर्मियों के मोबाइल भी छीन लिया गया। एसडीपीओ ने बताया कि 54 हजार रुपए की लूट होने की बात सामने आ रही है‌। अपराधियों की पहचान और धरपकड़ को लेकर टीम बनाकर छापेमारी की जा रही है। डीआईयू टीम की भी मदद ली जा रही है।जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

भोजपुर न्यूज़ :लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद अगिआंव की और भाग निकले अपराधी


पीरो-अगिआंव बाजार पर पर इब्राहिमपुर मोड़ से कुछ दूर आगे बहरी महादेव धाम की ओर जाने वाले रास्ते के ठीक सामने स्थित पेट्रोल पंप पर रात करीब दस बजे दो बाइक पर सवार अपराधी पहुंचे। उस समय पेट्रोल पंप पर पीरो निवासी कर्मी रंजन कुमार और भिखारी प्रसाद मौजूद थे। दोनों को लगा कि बाइक में तेले लेने ग्राहक आये हैं। इस पर दोनों कर्मी नोजल पर पहुंचे। लेकिन आने के साथ ही बाइक सवारों द्वारा दोनों कर्मियों को अपने कब्जे में ले लिया। उसके बाद 54 हजार रुपए और दोनों के मोबाइल लूट लिया गया। इस दौरान एक कर्मी का मोबाइल तोड़ दिया गया, जबकि दूसरे का मोबाइल लेते गए। बताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी अगिआंव बाजार की ओर भाग गये। सूचना मिलने के बाद पुलिस भी अगिआंव बाजार की ओर अपराधियों का पीछा किया गया। लेकिन लुटेरे पकड़ में नहीं आ सके। इधर, लूट की घटना को लेकर हसवाडीह निवासी पेट्रोल पंप मालिक रवि अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गई है।

भोजपुर न्यूज़ :पेटीएम किये जाने से बच गया पंप के 46 हजार रुपए


लूट की घटना के बाद पुलिस अपराधियों की धरपकड़ में जुट गयी है। इसे लेकर घटनास्थल की तफ्तीश की गयी। ताकि लुटेरों का कोई क्लू मिल सके। इस दौरान सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गये। मोबाइल सर्विलांस की भी मदद ली जा रही है। माना जा रहा है कि इससे पुलिस को कुछ क्लू मिला है। इधर, एसडीपीओ द्वारा बताया कि दोपहर के बाद से पेट्रोल पंप पर करीब एक लाख रुपए के तेल की बिक्री हुई थी। उसमें करीब 46 हजार रुपए पेटीएम आदि किया गया था। घटना के समय पंप पर करीब 54 हजार रुपए ही था। ऐसे में लुटेरों के हाथ 54 हजार रुपए ही लग सका, जबकि 46 हजार रुपए बच गये।

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular