प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने करायी थी हत्या, शूटर सहित पांच गिरफ्तार
जगदेव नगर व्यवसायी हत्या कांड:
अवैध संबंध का विरोध करने पर सुपारी देकर करायी गयी थी हत्या
पिकअप लूटेरों की तलाश में पुलिस के हत्थे चढ़े व्यवसायी की हत्या के आरोपित
एएसपी और मुख्यालय डीएसपी के नेतृत्व में गठित टीम को मिली सफलता
हत्या में इस्तेमाल बाइक भी बरामद, हथियार और एक अपराधी की तलाश
गिरफ्तार आरोपितों में एक सोनपुर बैंक लूट कांड का वांटेड भी शामिल
19 जुलाई की सुबह दुकान में घुस की गयी थी व्यवसायी की हत्या
भोजपुर न्यूज़ आरा। नवादा थाना क्षेत्र के जगदेव नगर निवासी इलेक्ट्रिकॉनिक व्यावसायी हरिशंकर प्रेमी की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया। पैसे के लेनदेन नहीं बल्कि अवैध संबंध का विरोध करने पर व्यवसायी की हत्या की गयी है। पत्नी द्वारा ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर उनकी हत्या करा दी गयी थी। इसके लिए सुपारी देकर शूटर हायर किये गये थे। पुलिस ने इस मामले में शूटर और सुपारी लेने वाले सहित पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें व्यवसायी की पत्नी व प्रेमी भी शामिल हैं। शूटरों के पास से हत्या में इस्तेमाल बाइक बरामद की गयी है। गिरफ्तार आरोपितों में व्यावसायी की पत्नी सोनाली देवी, पटना के बख्तियारपुर निवासी दिनकर सिन्हा, सिन्हा ओपी क्षेत्र के फरहदा गांव निवासी संदीप सिंह उर्फ हरिओम सिंह, संदेश थाना क्षेत्र के अहपुरा गांव निवासी राजू कुमार और मुफस्सिल थाने के छोटकी सनदिया गांव निवासी गोलू कुमार शामिल हैं। दिनकर सिन्हा व्ययसायी की पत्नी का प्रेमी है। राजू कुमार और गोलू कुमार शूटर बताये जा रहे हैं, जबकि हरिओम सिंह उर्फ संदीप सिंह ने सुपारी ली थी। संदीप सोनपुर बैंक लूट कांड में भी वांटेड है। राजू कुमार और गोलू कुमार का भी पहले से आपराधिक रेकॉर्ड रहा है। दोनों ने पिछले चार अगस्त को संदेश इलाके में चालक को बंधक बना एक पिकअप लूट ली थी। दोनों के पकड़े जाने से उस लूट कांड का भी पर्दाफाश हो गया है। एसपी संजय कुमार सिंह की ओर से मंगलवार को इसे लेकर प्रेस कांफ्रेंस की गयी। उन्होंने बताया कि 19 जुलाई की सुबह व्यवसायी हरिशंकर प्रेमी की हत्या की गयी थी। उसके बाद कांड के उद्भेदन और अपराधियों की धरपकड़ के लिए एएसपी हिमांशु एवं मुख्यालय डीएसपी विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गयी थी। टीम ने तकनीकी जांच और इनपुट के जरिए हत्या में शामिल अपराधियों की पहचान की। उसके बाद सोमवार को पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी के अनुसार अवैध संबंध के विवाद में व्यवसायी की हत्या की गयी है। घटना में शामिल एक बदमाश अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है। उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।
भोजपुर न्यूज़ : सीसीटीवी फुटेज और थाने के फोटो अलबम के जरिए अपराधियों तक पहुंची पुलिस
हत्याकांड की तफ्तीश में जुटी पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल सर्विलांस और संदेश थाने के दागियों अलबम के जरिए अपराधियों तक पहुंचने में सफल रही। एसपी के अनुसार हत्या के बाद टीम द्वारा घटनास्थल से लेकर अलग-अलग स्थानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही थी। उसमें हत्या में शामिल दो संदिग्ध दिख रहे थे। उसके आधार पर टीम पहचान में जुटी थी। उसे लेकर सभी थानों को फोटो भेजे गए थे। इस बीच चार अगस्त को संदेश इलाके में पिकअप की लूट हो गयी। जांच के क्रम में
पुलिस द्वारा थाने में तैयार दागियों के फोटो अलबम को खंगाला गया, तो दोनों की काफी हद तक पहचान हो गयी। इनमें राजू कुमार और गोलू कुमार का नाम आया। बाद में लूटी गयी के पिकअप के चालक द्वारा भी दोनों की पहचान कर ली गयी। इधर, मोबाइल सर्विलांस के जरिए पर भी दोनों के व्यवसायी की हत्या में शामिल होने की पुष्टि हो गयी। उसके बाद राजू और गोलू को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में दोनों ने सारा भेद खोल दिया। टीम में एएसपी और डीएसपी के अलावे इंस्पेक्टर शंभू भगत, नवादा थानाध्यक्ष अविनाश कुमार, डीआईयू के दारोगा अवधेश कुमार और रजनी कांत शामिल थे।
हत्या के लिए नब्बे हजार की दी गयी थी सुपारी, प्रेमी द्वारा हायर किये गये था शूटर
अवैध संबंध का विरोध करने पर पत्नी के प्रेमी ने घटना को दिया अंजाम
शादी के बाद पत्नी के अवैध संबंध से खफा था व्यवसायी, प्रेमी को दी थी चेतावनी
आरा। प्रेम विवाह के बाद आपसी संबंध में मामूली खटास और तीसरे की इंट्री से व्यवसायी दंपती का जीवन पूरी तरह तबाह हो गया। व्यवसायी हरिशंकर प्रेमी की जान चली गयी, तो पत्नी सोनाली को जेल की हवा खानी पड़ी है।
पुलिस के अनुसार व्यवसायी हरिशंकर प्रेमी और सोनाली ने प्रेम विवाह किया था। दोनों को दो बच्चे भी थे। हालांकि बाद में दोनों के संबंध में किसी कारण कुछ खटास आ गयी। इस बीच पटना जिले के बख्तियारपुर निवासी दिनकर सिन्हा की सोनाली के जीवन में इंट्री हो गयी। कहा जा रहा है कि सोशल मीडिया के जरिए दोनों संपर्क में आये। उसके बाद दोनों में प्रेम हो गया। पुलिस के अनुसार दिवानगी जब हद से आगे बढ़ी, तो दोनों 2019 में घर से भाग गये थे। इसे लेकर नवादा थाने में एक मामला भी दर्ज कराया गया था। हालांकि बाद में मामला सलट गया। लेकिन दोनों के बीच बातचीत चल रही थी। इससे व्यवसायी हरिशंकर प्रेमी खफा थे। उन्होंने पत्नी के प्रेमी दिनकर सिन्हा को डराया-धमकाया था। उसके घर तक भी गये थे। परिजनों से भी शिकायत की थी। उस कारण से दिनकर व्यवसायी से नाराज चल रहा था। इसे लेकर उसने व्यवसायी को रास्ते से हटाने की ठान ली। उसने व्यवसायी की पत्नी के साथ मिलकर व्यवसायी की हत्या की साजिश रच डाली।
पटना रहने के दौरान संदीप के संपर्क में दिनकर और हत्या की कर दी डील
पुलिस के अनुसार सिन्हा ओपी क्षेत्र के फरहदा गांव निवासी सोनपुर में बैंक लूट कांड में वांटेड है। वह उस मामले में फरार चल रहा है। पुलिस से बचने के लिए वह पटना इलाके में रहता था। उसी दौरान उसकी मुलाकात बख्तियारपुर निवासी दिनकर सिन्हा से हुई। दिनकर सिन्हा ने उससे व्य्यसायी को हटाने की प्लानिंग बतायी। उस पर हरिओम सिंह उर्फ संदीप सिंह द्वारा काम हो जाने का आश्वासन दिया गया। उसके बाद दिनकर ने उसे व्यवसायी की हत्या की सुपारी दे दी। सुपारी लेने के बाद संदीप ने शूटरों को हायर किया।
हत्या के बाद पटना भाग गये थे दोनों शूटर
व्यवसायी हरिशंकर प्रेमी की हत्या के बाद दोनों शूटर आरा से बाइक से सीधे पटना भाग गये थे। दोनों के घटनास्थल से लेकर पटना तक के कई सीसीटीवी फुटेज में चेहरे भी कैद है। पुलिस के अनुसार हत्या करने के बाद दोनों शूटर बाइक से पटना भाग गये थे। वहां दोनों एक होटल पहुंचे थे, जहां उनको पैसे का पेमेंट किया गया था। कुछ दिनों तक पटना रहने के बाद दोनों फिर भोजपुर आये और चार अगस्त को संदेश में चालक को बंधक बना पिकअप लूट ली थी।
पैसे के लेनदेन में हत्या की करायी गयी थी प्राथमिकी, एक आरोपित जा चुका जेल
बता दें कि नवादा थाना क्षेत्र के जगदेवनगर में 19 जुलाई की सुबह दुकान में घुस कर इलेक्ट्रॉनिक्स व्यवसायी की गोली मार हत्या कर दी गयी। व्यवसायी को ताबड़तोड़ दो गोलियां मारी गयी थी। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी थी। हत्या को लेकर व्यवसायी के पिता के बयान पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। उसमें 14 लाख रुपए के लेनदेन के विवाद में हत्या करने का आरोप लगाया गया था। चार लोगों को नामजद भी किया गया था। तब पुलिस ने शहर के अनाइठ निवासी एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। हालांकि अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है। इधर, पुलिस इस मामले गिरफ्तार आरोपितों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल क्यूं तहत मुकदमा चलाने के लिए कोर्ट से अनुरोध करेगी। वहीं गिरफ्तारी में शामिल टीम को पुरस्कृत भी किया जायेगा।