रेलवे के निजीकरण के ईसीआरकेयू का विरोध प्रदर्शन
रेलकर्मियों का नारा-“रेल बचाओ देश बचाओ”
आरा। रेलवे का सबसे बड़ा संगठन ऑल इंडिया रेलवेमेंस फेडरेशन और ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के आह्वान पर आज देशभर में निजीकरण/निगमीकरण के विरोध में रेलकर्मियों ने विरोध प्रदर्शन किया और देशभर में रेल बचाओ देश बचाओ के नारे के साथ जुलूस निकाला।इसी परीपेक्ष्य में ईसीआरकेयू द्वारा आज आरा रेलवे स्टेशन परिसर में प्रदर्शन किया गया। यूनियन के सभी साथी ईसीआरकेयू के बैनर के साथ जुलूस निकाला। इसके बाद जुलूस एक जनसभा में परिवर्तित कर केंद्रीय पदाधिकारी मनोज कुमार पाण्डेय ने कर्मचारियों को संबोधित कर अपनी बात रखी।
उन्होंने कहा कि हमारा फेडरेशन और ज़ोनल यूनियन निजीकरण और निगमीकरण के विरोध में है।साथ ही साथी उन्होंने नई पेंशन नीति को रद्द कर पुरानी पेंशन नीति को लागू करने की मांग की। प्रदर्शन में केंद्रीय पदाधिकारी मनोज कुमार पाण्डेय, शाखामंत्री नीरज कुमार सिंह, प्रवीण कुमार, आरके सिंह, बिंध्याचल शर्मा, एसबी राय, संजय दुबे, खुशबू कुमारी, मंजू देवी, प्रभाकर सिंह, मृदुल कुमार, लाल कुमार, भरत कुमार, फरीद आलम, सरबजीत, सुनील कुमार, रामप्रवेश, अमित लाल, दिनेश कुमार, मनोज कुमार के साथ और भी कई साथी उपस्थित थे।