Saturday, April 26, 2025
No menu items!
HomeNewsCrimeभोजपुर न्यूज़ :हत्या, लूट, शराब सहित अन्य मामले में 31 गिरफ्तार

भोजपुर न्यूज़ :हत्या, लूट, शराब सहित अन्य मामले में 31 गिरफ्तार

भोजपुर : हत्या, लूट, शराब सहित अन्य मामले में 31 गिरफ्तार
79 लीटर महुआ शराब बरामद, 1000 लीटर महुआ पास विनष्ट
12 मोबाइल, 4 बाइक, एक देसी कट्टा, एक दो नाली बंदूक, चार गोली, चार खोखा 21200 नकद बरामद
वाहन चेकिंग के दौरान 27 हजार रुपये वसूला गया जुर्माना

भोजपुर न्यूज़ आरा। भोजपुर पुलिस की टीम ने सोमवार को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर कुल 31 लोगों को गिरफ्तार किया। एसपी संजय कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि इस दौरान हत्या में चार, लूट में चार, शराब में 12, अन्य में 11 सहित कुल 31 लोगों की गिरफ्तारी हुई। इस दौरान 79 लीटर महुआ शराब बरामद हुआ। 1000 लीटर महुआ पास को विनष्ट किया गया। 12 मोबाइल, 4 बाइक, 1 देसी कट्टा, 1 दोनाली बंदूक, चार गोली, चार खोखा 21200 नगद बरामद हुआ। वाहन चेकिंग के दौरान 27 हजार रुपया जूर्माना वसूला गया। नवादा थाना पुलिस की टीम ने हत्या के मामले में संदेश थाना क्षेत्र के अभयपुरा निवासी राजू कुमार, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छोटकी सनदिया निवासी गोलू कुमार, जगदेव नगर निवासी सोनाली देवी, पटना के बख्तियारपुर निवासी दिनकर को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 6 मोबाइल व एक बाइक बरामद हुआ। वही पीरो थाना पुलिस ने भागलपुर मोहल्ला निवासी आदित्य खां को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 25 किलो कबाड़ी का लोहा बरामद हुआ। इधर, चांदी थाना पुलिस ने 25 लीटर महुआ शराब के साथ चांदी थाना के खनगांव निवासी श्याम बाबू पासवान उर्फ राम बाबू तथा विजेंद्र कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया। उधर, कोईलवर थाना पुलिस ने 45 लीटर महुआ शराब के साथ पटना जिले के बिहटा थाना अंतर्गत कुजवा निवासी ओम प्रकाश कुमार को धर दबोचा। अगिआंव बाजार थाना पुलिस की टीम ने 4 लीटर महुआ शराब के साथ अगिआंव बाजार निवासी दीपू साह, बक्सर के नवानगर थाना क्षेत्र के पिरौहना निवासी नारायण सिंह, सलसला निवासी शिव प्रसाद यादव, इटौहना निवासी दिलीप सिंह एवं हरेराम सिंह को गिरफ्तार कर लिया। इधर, आयर थाना पुलिस ने 5 लीटर महुआ शराब के साथ मखी राम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular