Friday, November 22, 2024
No menu items!
HomeबिहारBhojpurभोजपुर पुलिस ने केंद्रीय बल के साथ दियारा इलाके में किया एरिया...

भोजपुर पुलिस ने केंद्रीय बल के साथ दियारा इलाके में किया एरिया डोमिनेशन

Bhojpur Diara: एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि चुनाव के समय प्राप्त केंद्रीय बल के सहयोग से सभी दियारा क्षेत्र में लगातार एरिया डोमिनेशन के साथ-साथ अपराधियों के खिलाफ छापेमारी की कार्रवाई जारी है।।

  • हाइलाइट :- Bhojpur Diara
    • बड़हरा एवं कोईलवर के दियारा इलाके में की गई छापेमारी
    • एसपी बोले: अवैध खनन व अपराध से संपत्ति अर्जित करने वालों के विरुद्ध होगी कार्रवाई

आरा। आसन्न लोकसभा चुनाव 2024 तथा अवैध खनन के खिलाफ सशक्त कार्रवाई के लिए सोमवार को भोजपुर पुलिस की टीम ने केंद्रीय बलों के साथ दियारा इलाके में एरिया डोमिनेशन किया। इस दौरान पुलिस के वरिष्ठ पदाधिकारी तथा पुलिस बल मौजूद रहें।

एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि चुनाव के समय प्राप्त केंद्रीय बल के सहयोग से सभी दियारा क्षेत्र में लगातार एरिया डोमिनेशन के साथ-साथ अपराधियों के खिलाफ छापेमारी की कार्रवाई जारी है। सिर्फ दिन में ही नही बल्कि रात्रि में भी अलग-अलग समय अलग-अलग संवेदनशील क्षेत्र के साथ-साथ दियारा क्षेत्र में भी छापेमारी की जा रही है।

उन्होंने बताया कि कोईलवर पुल से गंगा के बीच के इलाके में बालू का अवैध खनन होता है। दियारा इलाके में जहां बालू घाट निलाम नहीं होता। वहां पर दो-तीन गुट पहले पोकलेन के सहारे खनन करवाते थे। हालांकि पिछले साल छापेमारी में पोकलेन से खनन की कार्रवाई बंद है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि दो-तीन गुट बालू खनन को लेकर एकत्रित होने वाले हैं। उनपर कार्रवाई करने के लिए पुलिस और केंद्रीय बलों की दो टीम बनाई गई। प्रत्येक टीम में पुलिस पदाधिकारी और 25 से 30 जवान शामिल थे। एक टीम कोईलवर तथा दूसरी टीम बड़हरा इलाके से होते हुए दियारा इलाके में पहुंची।

उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। अवैध खनन और अपराध से अकूत संपत्ति अर्जित करने वाले अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उनकी संपत्ति को जप्त किया जाएगा।

पढ़ें :-भोजपुर की ताजा खबर , हिन्दी ब्रेकिंग न्यूज

- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular