Thursday, March 27, 2025
No menu items!
HomeNewsबिहारडैकती की योजना बना रहे नौ बदमाश को भोजपुर पुलिस ने किया...

डैकती की योजना बना रहे नौ बदमाश को भोजपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

Bhojpur police arrested: एक पिस्टल, दो देशी कट्टा, सात कारतूस, दो खोखा बरामद

  • किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे बदमाश
  • सूचना मिलते ही भोजपुर पुलिस ने की कारवाई

Bihar/Ara: भोजपुर जिला के कोईलवर थाना अंतर्गत कमालुचक दियारा क्षेत्र से डैकती की योजना बना रहे नौ बदमाश को पुलिस (Bhojpur police arrested) ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। जिनके पास से एक पिस्टल, दो देशी कट्टा, सात कारतूस, दो खोखा बरामद किया गया गया। इसकी जानकारी एसपी प्रमोद कुमार ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी।

BK

एसपी ने बताया कि मंगलवार की रात गुप्त सूचना मिली थी कि कमालुचक दियारा में बालू घाट के समीप सतेंद्र पांडेय गिरोह के 20-25 बदमाश लूटपाट करने के इरादे से एकत्रित हुए है। और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले है। सूचना मिलते एएसपी हिमांशु, कोईलवर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार, डीआईयू, सीआईएटी विशेष टीम का गठन किया गया। मंगलवार रात्रि में अधिकारियों की टीम कार्रवाई के लिए कमालुचक दियारा क्षेत्र में पहुँची। इस कार्रवाई में नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। बाकी अंधेरे का फायदा उठा फरार हो गए। जिनके पास से पिस्टल, देशी कट्टा व कारतूस बरामद किया गया।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

मौके से संजय पांडेय, रंजीत कुमार (पचरुखिया, कोईलवर ) दीपक कुमार सिंह ( मखदुमपुर, बड़हरा) शुभम सिंह (राजापुर, कोईलवर) छोटू सिंह उर्फ प्रियरंजन सिंह( मोहनपुर करजा, बड़हरा) सतेंद्र तिवारी( सबलपुर, बड़हरा) शनिकुमार( सेमरा, कोईलवर) विवेक यादव ( मधुरामपुर, अकोढ़ीगोला, रोहतास) शिवम मिस्त्री( कुशयी कॉलोनी, डोरंडा, रांची) को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट का एफआईआर दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

एसपी ने बताया कि आरोपी संजय पांडेय पर कोईलवर थाना में लूटपाट, आर्म्स एक्ट के तहत अलग अलग नौ प्राथमिकी दर्ज है। वहीं दीपक कुमार पर कोईलवर थाना में एक शुभम सिंह पर दो एफआईआर दर्ज है। सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया।

- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular