Bhojpur police – Rewarded criminals: भोजपुर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र के फरार कुख्यात अपराधियों पर इनाम की घोषणा की गई है। इसकी सूची एसपी पुलिस अधीक्षक राज द्वारा रविवार की शाम जारी की गई।
- हाइलाइट्स: Bhojpur police – Rewarded criminal
- एक लाख के इनामी पचरुखिया निवासी गुड्डू राय को ढूढने में लगी पुलिस
- 50 हजार के इनामी धरहरा निवासी मुन्ना मियां समेत चार की खोजबीन जारी
- 25-25 हजार के ईनामी 44 अपराधी की टोह में लगी पुलिस टीम
Bhojpur police – Rewarded criminal आरा: भोजपुर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र के फरार कुख्यात अपराधियों पर इनाम की घोषणा की गई है। इसकी सूची एसपी पुलिस अधीक्षक राज द्वारा रविवार की शाम जारी की गई। इनामी अपराधियों के बारे में सूचना देने वाले को पुलिस मुख्यालय द्वारा घोषित राशि देगी। वही उनका नाम भी गुप्त रखा जाएगा। पुलिस के अनुसार मुख्यालय द्वारा उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव निवासी कुख्यात बुटन चौधरी तथा तरारी थाना क्षेत्र के धनगांवा निवासी दीपक पांडेय पर दो-दो लाख रुपये का इनाम घोषित हुआ है। वही कोईलवर थाना क्षेत्र के पचरुखिया निवासी गुड्डू राय पर एक लाख रुपए का इनाम स्वीकृत हुआ है।
![List of wanted criminals - भोजपुर: 25 हजार से एक लाख के इनामी अपराधी हुए गिरफ्तार](https://khabreapki.com/wp-content/uploads/2025/01/List-of-wanted-criminals.jpg)
इधर, जिले के बहोरनपुर थाना अंतर्गत गौरा गांव निवासी अंगद ठाकुर, आकाश ठाकुर उर्फ झाल ठाकुर, सिकरहटा थाना क्षेत्र के बसरा गांव निवासी बिट्टू कुमार राय एवं टाउन थाना क्षेत्र के धरहरा निवासी मुन्ना मियां उर्फ सलीम पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। इसके अलावे 44 अपराधियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। उन अपराधियों में नवादा थाना क्षेत्र के बहिरो निवासी कल्लू पासवान, बहोरनपुर थाना के गौरा गांव निवासी दीनदयाल ठाकुर, चौरी थाना क्षेत्र के डिलिया गांव निवासी कृष्णा यादव, गजराजगंज थाना क्षेत्र के महुली गांव निवासी अनुराग कुमार उपाध्याय उर्फ प्रिंस बाबा, टाउन थाना क्षेत्र के उजियार टोला निवासी सिकंदर बिंद, तरारी थाना क्षेत्र की ईटिम्हा गांव निवासी सूरज गिरी, चौरी थाना क्षेत्र के बुढमल चक निवासी विनोद कुमार, दुल्लमचक निवासी अशोक कुमार पर 25-25 हजार रुपया का इनाम स्वीकृत हुआ है।
![दो लाख के इनामी दीपक पांडेय एवं बुटन चौधरी को तलाश कर रही पुलिस दो लाख के इनामी दीपक पांडेय एवं बुटन चौधरी को तलाश कर रही पुलिस](https://khabreapki.com/wp-content/uploads/2025/01/List-of-wanted-criminals-1.jpg)
इसके अलावे सहार थाना क्षेत्र के नाढी गांव निवासी श्रवण कुमार सिंह, खैरा गांव निवासी राकेश कुमार सिंह, नाढी गांव निवासी विकेश राय, इमादपुर थाना क्षेत्र के बिशनपुरा निवासी सूर्य नारायण चौबे, चरपोखरी थाना क्षेत्र के धनौती निवासी बंशीधर ठाकुर, ओम प्रकाश ठाकुर, तीयर थाना क्षेत्र के यादोपुर निवासी हनुमान सिंह, संदेश थाना क्षेत्र के सुरंगापुर निवासी विजय सिंह, अजीमाबाद थाना क्षेत्र के डिहरा गांव निवासी चंदन महतो, संदेश थाना क्षेत्र के सुरुंगापुर निवासी मंजय सिंह अजीमाबाद थाना क्षेत्र के डिहरा निवासी उपेंद्र महतो, धोबहां थाना क्षेत्र के बसंतपुर निवासी तारकेश्वर यादव, गजउल यादव, बुटेश्वर यादव, मोहनपुर गांव निवासी पिंटू कुमार, चौरी थाना क्षेत्र के दुल्लमचक निवासी विनोद कुमार, अशोक कुमार, अंधारी गांव निवासी राकेश साह, तरारी थाना क्षेत्र के धनगांवा निवासी राजा राम, बडहरा थाना क्षेत्र के नथमलपुर निवासी केपी सिंह उर्फ कृष्ण सिंह, बबुरा गांव निवासी श्रीमन कुमार और श्रीमन महतो, आरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा निवासी मंटू राय, लल्लू राय, गजराजगंज थाना क्षेत्र के मसाढ गांव निवासी मंटू सिंह उर्फ मृत्युंजय सिंह, कोईलवर थाना क्षेत्र के जमालपुर निवासी संजय सिंह उर्फ संजय कुमार सिंह, चरपोखरी थाना क्षेत्र के पथार गांव निवासी अंकित कुमार, चांदी गांव निवासी धर्मेंद्र यादव, ठेगवां गांव निवासी विकास यादव, अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के पिपराडीह निवासी विशाल सिंह, कटरिया निवासी मदन दुसाध, अकरही निवासी शंकर यादव, लहठान निवासी चंद्रशेखर सिंह, अजीमाबाद थाना क्षेत्र के बड़गांव निवासी अजय सिंह, चौरी थाना क्षेत्र के बेरथ निवासी उमेश सिंह उर्फ उग्रह सिंह, दुल्लमचक निवासी अमित कुमार उर्फ चीतो, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शोभी डुमरा निवासी बबलू पासवान पर 25-25 हजार रुपया का इनाम घोषित हुआ है।
Bhojpur police – Rewarded criminals: नौ अपराधियों पर ईनाम घोषित करने का भेजा गया प्रस्ताव
पुलिस अधीक्षक राज द्वारा जिले के 9 अपराधियों ईनाम घोषित करने का प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा है। इनमें कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के सरैया गांव निवासी ठाकुर यादव एवं थोबहां थाना क्षेत्र के कराडी निवासी डिंपल महतो पर 50-50 हजार रुपए इनाम घोषित करने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। वही तरारी थाना क्षेत्र के धनगांवा निवासी सन्नी राम, इटिम्हा निवासी दीपक गिरी, नारायणपुर थाना क्षेत्र के वरुणा निवासी घनश्याम यादव, प्रेम यादव, धोबहां थाना के आमा गांव निवासी राजन सिंह, नवादा थाना क्षेत्र के चंदवा निवासी बुलचुल यादव, अगिआंव (गडहनी) थाना क्षेत्र के रतनाढ़ निवासी शिवम सिंह पर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषणा करने के लिए प्रस्ताव भेजा है।