Sunday, April 20, 2025
No menu items!
Homeबिहारआरा न्यूज़चोरी गये साढ़े तेरह लाख के 66 मोबाइल और साढ़े तीन लाख...

चोरी गये साढ़े तेरह लाख के 66 मोबाइल और साढ़े तीन लाख की चार बाइक बरामद

भोजपुर पुलिस ऑपरेशन मुस्कान के जरिए आम लोगों की मुस्कान लौटाने की कोशिश में जुटी है। उसके तहत पुलिस द्वारा चोरी गये 66 मोबाइल और चार बाइक बरामद की गयी है।

Bhojpur police Operation Muskaan: भोजपुर पुलिस ऑपरेशन मुस्कान के जरिए आम लोगों की मुस्कान लौटाने की कोशिश में जुटी है। उसके तहत पुलिस द्वारा चोरी गये 66 मोबाइल और चार बाइक बरामद की गयी है।

  • ऑपरेशन मुस्कान: Bhojpur police Operation Muskaan
    • पुलिस ऑफिस में गुरुवार की दोपहर एसपी ने धारकों को सौंपी बाइक और मोबाइल
    • मोबाइल मिलने से गदगद लोगों द्वारा एसपी समेत तमाम पुलिस कर्मियों को दिया गया धन्यवाद
    • दो अगस्त को भी पुलिस ने चोरी गये 56 मोबाइल बरामद कर धारकों को किया था वापस

आरा। भोजपुर पुलिस ऑपरेशन मुस्कान के जरिए आम लोगों की मुस्कान लौटाने की कोशिश में जुटी है। उसके तहत पुलिस द्वारा चोरी गये 66 मोबाइल और चार बाइक बरामद की गयी है। गुरुवार की दोपहर पुलिस ऑफिस में एसपी प्रमोद कुमार यादव द्वारा बरामद मोबाइल और बाइक असली धारकों को सौंप दिया गया। सभी मोबाइल और बाइक पिछले एक सप्ताह के अंदर बरामद किये गये हैं। पुलिस की ओर से बरामद मोबाइल की कीमत 13 लाख 70 हजार, जबकि बाइक की साढ़े तीन लाख आंकी गई है।

Bharat sir
Bharat sir

इधर, काफी दिनों से बाद चोरी गये मोबाइल और बाइक मिलने से लोगों के चेहरे पर वाक‌ई में मुस्कान छा गयी। गदगद लोगों द्वारा इसके लिए एसपी और उनकी टीम में शामिल तमाम पुलिस कर्मियों को धन्यवाद भी दिया गया। इससे पहले दो अगस्त को भी पुलिस द्वारा चोरी गये 56 मोबाइल और दो बाइक बरामद कर धारकों को वापस किया गया था।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

बताते चलें कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत भोजपुर पुलिस द्वारा अबतक करीब सात सौ से चोरी गये मोबाइल की बरामदगी की जा चुकी है। आए दिन मोबाइल की चोरी, गुम होने, लूट और छिनतई की घटनाएं हो रही हैं। अपराधियों द्वारा ऐसे मोबाइल का इस्तेमाल भी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में किया जा रहा है। ऐसे में पुलिस की ओर से ऑपरेशन मुस्कान के तहत विशेष टीम का गठित कर चोरी और गुम मोबाइल की बरामदगी के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

टीम द्वारा सर्विलांस के जरिए तकनीकी मदद और संबंधित थाना के सहयोग से मोबाइल की बरामदगी की जाती है। उसी कड़ी में इस बार टीम की ओर से इस सप्ताह 66 मोबाइल और चार बाइक बरामद किए गए। एसपी ने बताया कि लोगों की चेहरे की मुस्कान और खुशी लौटाने वाला ऑपरेशन मुस्कान लगातार चलता रहेगा। कहा कि हर सप्ताह पुलिस ऑफिस या संबंधित थानों में बरामद मोबाइल और बाइक धारकों को सौंपे जायेंगे।

थानावार मोबाइल की बरामदगी:
नगर थाना -6 मोबाइल
नवादा थाना-6 मोबाइल
मुफस्सिल थाना-3 मोबाइल
गजराज गंज ओपी -5 मोबाइल
उदवंतनगर थाना-6 मोबाइल
सिकरहट्टा थाना-1 मोबाइल
गड़हनी थाना- 2 मोबाइल
चरपोखरी थाना-1 मोबाइल
शाहपुर थाना-1 मोबाइल
नारायणपुर थाना-5 मोबाइल
करनामेपुर थाना- 8 मोबाइल
सहार थाना -2 मोबाइल
हसन बाजार ओपी -7 मोबाइल
अगिआंव बाजार थाना-3 मोबाइल
पीरो थाना -7 मोबाइल
खवासपुर थाना-3 मोबाइल

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular