Tuesday, November 18, 2025
No menu items!
HomeBiharAra Bhojpurभोजपुर में ऑपरेशन प्रहार: बिहटा चौक के पास से 12 अवैध...

भोजपुर में ऑपरेशन प्रहार: बिहटा चौक के पास से 12 अवैध बालू लदे ट्रक जप्त

Bhojpur Police Operation Prahar: भोजपुर पुलिस तथा जिला प्रशासन के द्वारा अवैध बालू खनन और परिवहन के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी, वृहस्तिवार व शुक्रवार की रात्रि में ईमादपुर थाना क्षेत्र के बिहटा चौक के पास से 12 अवैध बालू लदा ट्रक को जप्त किया गया।

  • हाइलाइट:-
    • ईमादपुर थाना क्षेत्र के बिहटा चौक के पास से अवैध बालू लदा ट्रक जप्त
    • भोजपुर पुलिस और खनन विभाग के संयुक्त टीम द्वारा की गई छापेमारी

Bhojpur Police Operation Prahar आरा/भोजपुर/ईमादपुर: गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक, भोजपुर एवं जिला पदाधिकारी, भोजपुर के संयुक्त निर्देशन में भोजपुर पुलिस तथा जिला प्रशासन के द्वारा अवैध बालू खनन और परिवहन के खिलाफ लगातार जारी कार्रवाई के तहत वृहस्तिवार व शुक्रवार की रात्रि में ईमादपुर थाना क्षेत्र के बिहटा चौक के पास से जिला खनन पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष ईमादपुर के साथ सशस्त्र बलों के साथ संयुक्त छापेमारी, कार्यवाही के दौरान 12 अवैध बालू लदा ट्रक को जप्त किया गया है तथा आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही हैं।

एसपी प्रमोद कुमार यादव ने कहा भोजपुर पुलिस के द्वारा ऐसी ही बालू के अवैध खनन एवं परिवहन के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।

जिलाधिकारी राज कुमार ने कहा है कि जिले में बालू के अवैध ढुलाई व खनन में संलग्न माफियाओं के खिलाफ प्रशासन की लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।

Khabre Apki
Khabre Apki
Khabre Apki covers all Breaking News in Hindi
- Advertisment -
pintu Bhaiya
Khabre Apki Play
Khabre Apki Play

Most Popular