आरा (कृष्ण कुमार/ मो. वसीम)। भोजपुर जिले से शनिवार की दोपहर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जिले में मूसलाधार बारिश के बीच आकाशीय बिजली (ठनका) गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई। वही सात लोग झुलस गए। झुलसे लोगों में तीन को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। इनमें दो बच्ची भी शामिल है।
बिना मास्क के पहुंच रहे लोग- सामाजिक दूरी के नियमों की उड़ी रही धज्जियां
भोजपुर जिले के आरा मुफस्सिल, उदवंतनगर एवं नारायणपुर थाना क्षेत्रों में घटी घटना
खेत में काम करने एवं मवेशी चराने के दौरान हुआ हादसा
घटना भोजपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चंदा, उदवंतनगर के बेलाउर, कुसुम्हा टोला तथा नारायणपुर थाना क्षेत्र के खेड़ी गांव में घटित हुई। मुफस्सिल थाना के चंदा गांव निवासी युवक ने सदर अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि उदवंतनगर के कुसुम्हा टोला निवासी बालक की मौत सदर अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में हो गई। जबकि अन्य चार लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। हादसे के बाद मृतकों के घर में हाहाकार मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।
कोरोना के 11 पॉजिटिव मरीज मिले-कोरोना पॉजिटिव लोगों में एक पुरुष तथा दो महिला पुलिसकर्मी भी शामिल