List of wanted criminals: भोजपुर पुलिस के लिए वर्ष 2025 के जनवरी माह का शुरुआती दिन कामयाबी का रहा है। महज दस दिनो में भोजपुर पुलिस को अहम उपलब्धि हासिल हुई।
- हाइलाइट्स: List of wanted criminals
- साल के शुरुआती दस दिनो में भोजपुर पुलिस को मिली कामयाबी
- पुलिस अधीक्षक ने भोजपुर जिला अंतर्गत ईनाम घोषित फरार अपराधियों कि सूची की जारी
आरा: भोजपुर पुलिस के लिए वर्ष 2025 के जनवरी माह का शुरुआती दिन कामयाबी का रहा है। महज दस दिनो में भोजपुर पुलिस को अहम उपलब्धि हासिल हुई। पुलिस ने इस दौरान 25 हजार से एक लाख के ईनामी अपराधी को गिरफ्तार कर लोगो की वाहवाही लूटी।
पुलिस अधीक्षक राज के दिशा-निर्देशन में कार्य कर रही पुलिस टीम ने 5 जनवरी को बड़हरा थाना क्षेत्र के कोल्हरामपुर गांव निवासी व 50 हजार के के इनामी अपराधी सर्वजीत राय के पुत्र विक्की कुमार को गिरफ्तार कर लिया। वही 8 जनवरी 2025 को आरा टाउन थाना एवं डीआईयू की संयुक्त टीम ने टाउन थाना क्षेत्र के अबरपुल निवासी कुख्यात अपराधी बेलाल मियां को पटना के करबिगहिया से धर दबोचा।
उस पर 1 लाख रुपये का का इनाम घोषित था। इसी कड़ी में 10 जनवरी को आरा टाउन थाना पुलिस की टीम ने शहर के बिन्द टोली निवासी मुन्ना बिन्द को गिरफ्तार कर लिया। उस पर मुख्यालय द्वारा 25 हजार का इनाम था।