भोजपुर जिला के शाहपुर प्रखंड अंतर्गत देवलपुर बहुदरी गांव में बीती रात सर्पदंश से एक महिला की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतिका रमेश शाह की पत्नी है जो शनिवार की रात अपने घर में सोई हुई थी। इसी दौरान सर्प में उसे डस लिया। जिसके बाद परिवार वालों ने झाड़-फूंक के लिए बलिया जिले के अमवा के सती माई का स्थान ले जाया जा रहा था। इसी बीच बक्सर से पहले प्रताप सागर गांव के समीप हालात बिगड़ने पर स्थानीय चिकित्सक को दिखाया गया। चिकित्सक ने परिजनों को बताया कि महिला की मौत हो चुकी है। स्थानीय समाजसेवी यशवंत सिंह व कृष्णा कुमार यादव ने मृतिका के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की है।
चुनी हुई सरकार की बाते नही सुनने वाले अधिकारी पर देशद्रोह का मामला दर्ज हो-विधायक
रिया चक्रवर्ती छोटी मछली है, बड़ी मछलियों को बचाया जा रहा हैः पप्पू यादव
विदित रहे कि गांवों में आज भी सर्पदंश के बाद क्या किया जाना चाहिए और कहां ले जाना चाहिए ये अक्सर जल्दबाज़ी में गांव के लोग समझ नही पाते। प्रायः सांप के विष उतारने वाले बाबा या अन्य नामी आस्था जनित जगहों पर ले जाते है तब तक देर हो जाती है। जबकि सांप काटने के 3 से 4 घंटे के अंदर पीड़ित को सही उपचार मिल जाये तो उसकी जान बचाई जा सकती है। सर्पदंश के बाद एंटी स्नेक वेनम वेक्सीन की डोज दिलाने के बजाए लोग घबराहट में झाड़-फूक में देरी कर देते है।
देखें: – खबरे आपकी – फेसबुक पेज
अग्निपथ पर “तेजस्वी जी” के पीछे पीछे राजद एवं बिहार चल पड़ा है-हीरा ओझा