Sunday, December 22, 2024
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरपूर्व मंत्री की उपस्थिति में भोजपुर युवा जदयू ने किया संगठन विस्तार

पूर्व मंत्री की उपस्थिति में भोजपुर युवा जदयू ने किया संगठन विस्तार

Bhojpur youth JDU: भोजपुर युवा प्रकोष्ठ के ज़िलाध्यक्ष अभिषेक मेहता की अध्यक्षता में ज़िला कमिटी की बैठक की गई। बैठक में संगठन का विस्तार किया गया और दस लोगों को युवा का जिला उपाध्यक्ष बनाया गया।

  • हाइलाइट :-
    • आरा सर्किट हाउस के सभागार में हुई युवा प्रकोष्ठ की बैठक
    • दस लोगों को युवा का जिला उपाध्यक्ष, 15 महासचिव बने

Bhojpur youth JDU आरा: युवा जदयू ने संगठन विस्तार को लेकर रविवार को आरा सर्किट हाउस के सभागार में युवा प्रकोष्ठ के ज़िलाध्यक्ष अभिषेक मेहता की अध्यक्षता में ज़िला कमिटी की बैठक की गई। बैठक में संगठन का विस्तार किया गया और दस लोगों को युवा का जिला उपाध्यक्ष बनाया गया। वहीं जिले के 13 प्रखंडों के अध्यक्ष, 15 महासचिव, 13 सचिव व चार सोशल मीडिया प्रभारी समेत एक कोषाध्यक्ष सह प्रवक्ता के रुप में मनोनीत किया गया।

इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में रास्ट्रीय महासचिव सह पूर्व मंत्री श्रीभगवान सिंह कुशवाहा शामिल हुए। उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सीएम नीतीश कुमार सबका साथ सबका विकास के लिए कार्य करते हैं। कहा कि केंद्र की सरकार ने सिर्फ युवाओं को रोज़गार देने के नाम पर भ्रमित किया है, जबकी नीतीश कुमार ने जो कहा वह कर के दिखा दिया।

युवा ज़िलाध्यक्ष ने हमेशा हर परस्थिति में युवाओं के साथ खड़े रहने का वादा किया। वर्तमान की केंद्र की सरकार से सबसे ज्यादा खतरा युवाओं को है। ऐसे में सभी युवाओं से आग्रह किया कि केंद्र सरकार को अगले 2024 के चुनाव में उखाड़ फेकना है। मौके पर जदयू ज़िलाध्यक्ष संजय सिंह, लाल बहादुर महतो, विष्णु मिश्रा, देव शर्मा कई नेता व कार्यकर्ता शामिल थे

श्याम सुंदर बने युवा जदयू के जिला महासचिव

जदयू युवा जिलाध्यक्ष अभिषेक महतो द्वारा श्याम सुंदर महतो को जिला महासचिव पद पर मनोनीत किया गया है। श्याम सुंदर महतो शाहपुर नगर पंचायत के रहने वाले हैं और पिछले कई वर्षों से जदयू के विभिन्न संगठनों से जुड़े रहे। जिला महासचिव मनोनीत होने पर पार्टी से जुड़े ठाकुर प्रसाद, गुप्तेश्वर साह, शंकर दयाल महतो, संजय चौधरी, सोनू गुप्ता सहित कई पार्टी कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है।

- Advertisment -

Most Popular