Bhojpuri traditional folk songs: वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी की छात्रा अंकिता एवं उनकी टीम द्वारा शानदार प्रस्तुति
- मंच जैसे ही अंकिता एवं उनकी टीम के हवाले हुआ,गीतों पर झूमने लगे श्रोता
- प्रतिभागियों की साज-सज्जा में मुख्य रूप से भूमिका दिप्ती कश्यप की रही
Bihar/Ara: बिहार दिवस पर आयोजित अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में कृष्ण मेमोरियल हाॅल पटना में लोकगीत (पारंपरिक विवाह गीत) वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा की छात्राओं ने पेश किया। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय की छात्रा अंकिता एवं उनकी टीम की शानदार पारंपरिक विवाह गीत (Bhojpuri traditional folk songs) की प्रस्तुति से श्री कृष्ण मेमोरियल हाॅल गुंज उठा। सभी श्रोताओं ने खूब वाहवाही लूटी।
अंकिता ने कहा जिस तरह से हमारे समाज में भोजपुरी को एक अलग नजर से देखा जा रहा है, इस मिठास एवं लगाव की भावना, हमारे भाषा को अश्लीलता से हम जैसे युवा वर्ग ही बचा सकते है। भोजपुरी माटी के हम सदा कर्जदार रहेंगे। उसने आशा ही नहीं बल्कि विश्वास जताते हुए कहा कि हम या हमारे आने पीढ़ी भोजपुरी के नाम मात्र से ही गर्व करेगी। वही प्रतियोगिता मे शामिल रही सभी प्रतिभागियों की साज-सज्जा में मुख्य रूप से भूमिका दिप्ती कश्यप की रही।