Saturday, February 22, 2025
No menu items!
Homeबिहारबिहार पुलिसविजिलेंस की बड़ी कारवाई: बिहार पुलिस की महिला दरोगा रंगेहाथ अरेस्ट

विजिलेंस की बड़ी कारवाई: बिहार पुलिस की महिला दरोगा रंगेहाथ अरेस्ट

Inspector Poonam Arrested: बिहार के वैशाली जिले में खाकी एक बार फिर से बदनाम हुई है. दरअसल वैशाली जिले में विजलेंस की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिला दारोगा को गिरफ्तार किया है.

  • हाइलाइट : Inspector Poonam Arrested
    • महिला दरोगा का नाम डॉ पूनम कुमारी बताया जा रहा है

Inspector Poonam Arrested: बिहार के वैशाली जिले में खाकी एक बार फिर से बदनाम हुई है. दरअसल वैशाली जिले में विजलेंस की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिला दारोगा को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार वैशाली जिले में एक महिला दरोगा किसी काम को लेकर एक व्यक्ति से 10 हजार रुपये रिश्वत ले रही थी. इसी दौरान मौके पर विजिलेंस की टीम पहुंच गयी और महिला दरोगा 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है.

विशेष निगरानी की टीम ने जिले में बड़ी कार्रवाई करते हुए नगर थाना की महिला दारोगा को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है. निगरानी की टीम ने ये कार्रवाई गुरुवार की सुबह आरोपित दारोगा के किराये के मकान में की है. गिरफ्तारी के बाद आरोपित दारोगा से पूछताछ के बाद टीम पटना कोर्ट में पेशी के लिए निकल गई. घटना के संबंध में बताया जाता है कि महिला दारोगा पूनम कुमारी एक केस के मामले में दस हजार रिश्वत की मांग की थी.

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

मामला संज्ञान में आने के बाद विशेष निगरानी की टीम ने आगे की कार्रवाई करते हुए आरोपित महिला को उनके सदर थाना क्षेत्र के दिग्घी खुर्द स्थित उनके किराये के मकान पर कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान महिला दारोगा खाना बना रही थी. रुपया लेने के बाद टीम ने महिला दारोगा का हाथ पानी से धुलवाया तो दारोगा के हाथ से लाल रंग छूटने लगा. विशेष निगरानी की यह कार्रवाई डीएसपी उमेश रजक के नेतृत्व में की गई है. बताया जाता है कि निगरानी की टीम महिला से पूछताछ के बाद पटना लेते गई.

बता दें, रिश्वत की मांग का आडियो वायरल होने पर पहले भी निलंबित हो चुकी हैं. मालूम हो कि महिला दारोगा पूनम कुमारी इसके पूर्व महनार में पदास्थापित थी. पिछले साल सितंबर महीने में महिला दारोगा का एक आडियो वायरल हुआ था. आडियो वायरल होने के बाद तत्कालीन एसपी रवि रंजन कुमार ने इन्हें निलंबित कर दिया था.

महिला दरोगा का नाम डॉ पूनम कुमारी बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार दरोगा ने किसी काम को पूरा करने के लिए एक व्यक्ति से रिश्वत ली थी, जिसकी जानकारी विजिलेंस की टीम को मिली. विजिलेंस की टीम ने सूचना के आधार पर छापेमारी की महिला के पास से पैसे बरामद किए. हालांकि इस दौरान महिला दरोगा बार-बार कहती रही कि उनसे कोई रिश्वत नहीं ली है. लेकिन, विजिलेंस की टीम ने उसकी एक नहीं सुनी और महिला दरोगा को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी.

बताया जा रहा है कि विजिलेंस की टीम जैसे ही महिला दरोगा के पास पहुंची, वह थोड़ी घबरा गयी. वह बार-बार विजिलेंस की टीम कहती रही कि उसने कुछ नहीं किया है. हालांकि विजिलेंस टीम में शामिल महिलाएं उसे खींचकर अपने साथ ले गईं. फिलहाल डीएसपी इस मामले की जांच में जुटे हैं. फिलहाल वह इस मामले पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.

- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular