Saturday, February 22, 2025
No menu items!
Homeअन्यचर्चित खबरबडी खबरः भोजपुर में कोरोना का एक और पॉजिटिव मरीज मिला

बडी खबरः भोजपुर में कोरोना का एक और पॉजिटिव मरीज मिला

चरपोखरी के बजेन का रहने वाला है कोरोना पाॅजिटिव 18 वर्षीय युवक

बरनी लाखा हाई स्कूल स्थित क्वांरटाइन सेंटर में है युवक

भोजपुर जिले के सहार थाना क्षेत्र के कोरनडिहरी गांव में संदिग्ध स्थिति में जहर खाने से एक विवाहिता की मौत हो गई। घटना के बाद लोगो में सनसनी मच गई

3 मई को सुरत से ट्रक द्वारा आया था भोजपुर

आरा। भोजपुर में रविवार को कोरोना से संक्रमित एक और युवक मिला। जांच के दौरान उसका रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। उक्त युवक भोजपुर चरपोखरी के बजेन का रहने वाला है। फिलवक्त वह बरनी लाखा हाई स्कूल स्थित क्वांरटाइन सेंटर में है। शनिवार को उसका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था आज दोपहर बाद उसका जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आया।बताया जाता है कि वह सूरत से आया हुआ था। इसके साथ ही भोजपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 20 हो गई। हालांकि इसमें 18 लोग ठीक होकर कोरोना विजेता बने हैं।

अपने शौर्य व वीरता से देश भर में डंका बजाने वाले आरा एमएमपी के अफसरों व जवानों को अब अॉफिस में भी शुद्ध व ठंडा पानी मिल सकेगा। इसके लिये पंजाब नेशनल बैंक द्वारा एमएमपी को वाटर कूलर भेंट किया गया

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya
- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular