Friday, January 24, 2025
No menu items!
HomeबिहारBhojpurभोजपुर में बडा हादसा: सोन नदी में भाई-बहन समेत पांच डूबे, दो...

भोजपुर में बडा हादसा: सोन नदी में भाई-बहन समेत पांच डूबे, दो की मौत, एक की तलाश

भोजपुर जिले के सहार प्रखंड के चौरी थाना क्षेत्र के अंधारी गांव स्थित सोन नदी में नहाने के दौरान ममेरे-फुफेरे भाई-बहन समेत पांच बच्चे डूब गए।

Sahar – Son river: भोजपुर जिले के सहार प्रखंड के चौरी थाना क्षेत्र के अंधारी गांव स्थित सोन नदी में नहाने के दौरान ममेरे-फुफेरे भाई-बहन समेत पांच बच्चे डूब गए।

  • हाइलाइट : Sahar – Son river
    • गंभीर हालत में दो किशोरी का सहार अस्पताल में कराया जा रहा इलाज
    • सोन में नहाने के दौरान हुआ हादसा, एक-दूसरे को बचाने में डूबे बच्चे
    • पुलिस में दोनों शवो का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम
    • चौरी थाना क्षेत्र के अंधारी गांव स्थित सोन नदी के किनारे गुरुवार की सुबह घटी घटना

आरा/सहार: भोजपुर जिले के सहार प्रखंड के चौरी थाना क्षेत्र के अंधारी गांव स्थित सोन नदी में नहाने के दौरान ममेरे-फुफेरे भाई-बहन समेत पांच बच्चे डूब गए। जिसमें भाई-बहन की मौत हो गई। जबकि एक शव की तलाश की जा रही है। इस दौरान स्थानीय लोगों द्वारा दो सगी बहनों को बचा लिया गया। जिनका इलाज सहार अस्पताल में चल रहा है। घटना को लेकर गांव में आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मची रही।

Madan Yadav
Badak Kushwaha
Junior Engineer
Madan Yadav
Badak Kushwaha
Junior Engineer

सूचना पाकर चौरी थानाध्यक्ष विवेक कुमार, सहार थानाध्यक्ष दीपक कुमार, सहार प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी सहित कई जनप्रतिनिधि घटनास्थल पर पहुंचे। स्थानीय गोताखोरों के सहयोग से एक शव की तलाश की जा रही है। जानकारी के अनुसार मृतकों में चौरी थाना क्षेत्र के अंधारी गांव निवासी संतोष सोनी की 9 वर्षीया पुत्री छाया कुमारी एवं ईमादपुर थाना क्षेत्र के ईमादपुर गांव निवासी सूरज सोनी की 13 वर्षीया पुत्री प्रिया कुमारी है।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

जबकि लापता बालक ईमादपुर थाना क्षेत्र के ईमादपुर गांव निवासी रविंद्र सोनी का 10 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार है। तीनों रिश्ते में भाई-बहन लगते है। वहीं स्थानीय लोगों द्वारा बचाए बच्चियों में मृत छाया कुमारी की दो बहन तनु कुमारी एवं गुड़िया कुमारी शामिल है।

children - भोजपुर में बडा हादसा: सोन नदी में भाई-बहन समेत पांच डूबे, दो की मौत, एक की तलाश

घटना के संबंध में बताया जाता है कि अंधारी गांव निवासी संतोष सोनी के घर छठ हो रहा था। जिसको लेकर उनके घर छठ पर्व करने के लिए उनका साला सूरज सोनी एव रविंद्र सोनी अपने परिवार के साथ बुधवार को अंधारी गांव आए थे। गुरुवार की सुबह जब सभी लोग छठ पर्व को लेकर तैयारी कर रहे थे। उसी बीच सुबह करीब ग्यारह बजे संतोष सोनी की पुत्री गुड़िया कुमारी अपनी बहन तनु कुमारी, छाया कुमारी एवं उनके साला रविंद्र सोनी का पुत्र गोलू कुमार व साला सूरज सोनी का पुत्री प्रिया कुमारी सोन नदी में नहाने चली गई। नहाने के दौरान गोलू कुमार डूबने लगा।

गोलू को डूबता देख प्रिया कुमारी उसे बचाने गई, तो वह भी डूबने लगी। उन दोनों को डूबता देख छाया, तनु और गुड़िया उन्हें बचाने चली गई। तभी पांचों बच्चे डूबने लगे। जिसके बाद वहां मौजूद स्थानीय लोगों द्वारा गुड़िया कुमारी, तनु कुमारी, छाया कुमारी, प्रिया को बाहर निकल गया। जिसमें छाया कुमारी एवं प्रिया कुमारी की मौत हो गई। वही गुड़िया कुमारी और तनु कुमारी को स्थानीय लोगों द्वारा सहार अस्पताल ले जाया गया। जबकि रविंद्र सोनी के पुत्र गोलू कुमार के शव की स्थानीय गोताखोर के द्वारा लगातार तलाश की जा रही है।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular