Friday, November 22, 2024
No menu items!
Homeबिहारआरा न्यूज़ऑनलाइन ठगी : रिटायर सैनिक ने साइबर पुलिस टीम को दिया धन्यवाद

ऑनलाइन ठगी : रिटायर सैनिक ने साइबर पुलिस टीम को दिया धन्यवाद

  • ऑनलाइन ठगी के खिलाफ साइबर पुलिस की बड़ी सफलता
  • रिटायर सैनिक के खाते से 19.90 लाख रुपये की ठगी का मामला
  • रिटायर सैनिक के खाते में 14.90 लाख रुपए की वापसी

Cyber police Bhojpur: भोजपुर की साइबर पुलिस टीम को ऑनलाइन ठगी के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। रिटायर सैनिक के खाते से 19.90 लाख रुपये की ठगी कर निकासी को साइबर पुलिस द्वारा फिर से वापसी करा दी गई है। बिजली बिल अपडेट कराने के नाम पर साइबर अपराधियों द्वारा नेवी से रिटायर सैनिक से 19.90 लाख रुपये की ठगी की गयी थी। इसमें पुलिस (Cyber police Bhojpur) की ओर से 14.90 लाख रुपए उनके खाते में वापस करा दिये गये हैं। शेष राशि भी वापस कराने की प्रक्रिया चल रही है। साइबर ठगी की यह घटना आरा के नवादा थाना क्षेत्र के जगदेव नगर निवासी मनोज शर्मा के साथ जनवरी माह में घटित हुई थी।

एसपी प्रमोद कुमार की ओर से सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि छह/सात जनवरी को बिजली बिल अपडेट कराने के नाम पर पूर्व सैनिक मनोज शर्मा के खाते से 19.90 लाख रुपये की ठगी की गयी थी। सैनिक की ओर से उसी दिन एसपी के जरिए घटना की जानकारी साइबर थाना (पहले की सीसीएसएमयू) को दी गयी। तब सीसीएसएमयू की ओर से त्वरित कार्रवाई करते हुए नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज करायी गयी। इसके बाद नवादा थाने में केस दर्ज करते हुए तफ्तीश शुरू की गयी।

जांच के क्रम में रुपये विभिन्न खातों में भेजे जाने की जानकारी मिली। तब टीम की ओर से तत्काल ठगी की गयी रकम को होल्ड करावाया गया। इसके बाद विभिन्न बैंकों में होल्ड रुपये में 14.90 लाख रुपए सैनिक के खाते में रिकवर करा दिये गये। उन्होंने बताया कि शेष रकम भी रिकवर कराने का प्रयास किया जा रहा है।

एसपी ने बताया कि फ्रॉड करने वालों की पहचान के लिए जांच की जा रही है। इस पूरे केस में आईओ नागेंद्र कुमार और सीसीएसएमयू रितेश और मनीष सहित अन्य कर्मियों की भूमिका सराहनीय रही है। इधर, रुपये रिकवर होने से रिटायर सैनिक काफी खुश दिख रहे थे। उन्होंने एसपी सहित पूरी टीम को धन्यवाद भी दिया।

- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular