Thursday, January 23, 2025
No menu items!
HomeNewsबिहारचार आईपीएस को नई जिम्मेदारी, बिहार में 19 डीएसपी का तबादला

चार आईपीएस को नई जिम्मेदारी, बिहार में 19 डीएसपी का तबादला

Bihar Secretariat: बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-5 के समादेष्टा प्रमोद कुमार मंडल को आरा स्थित अश्वारोही विशेष सशस्त्र पुलिस के समादेष्टा

Bihar Secretariat: राज्य सरकार ने चार आईपीएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी है। इसमें दो को अतिरिक्त प्रभार और दो का तबादला लिया गया है। जबकि 19 डीएसपी का तबादला किया गया है। इसमें बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-5 के समादेष्टा प्रमोद कुमार मंडल को आरा स्थित अश्वारोही विशेष सशस्त्र पुलिस के समादेष्टा तथा बगहा एसपी किरण कुमार गोरख जाधव को वाल्मिकी नगर स्थित बिहार स्वाभिमान विशेष सशस्त्र पुलिस बल के समादेष्टा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। बगहा स्थित बिहार स्वाभिमान विशेष सशस्त्र पुलिस बल के समादेष्टा राजेंद्र कुमार भील और आरा स्थित अश्वारोही विशेष सशस्त्र पुलिस के समादेष्टा राकेश कुमार को पटना में सहायक राज्य अग्निशमन पदाधिकारी सह अपर निदेशक बनाया गया है।

Republic Day
Republic Day

सीआईडी के डीएसपी नुरुल हक को पटना डीएसपी (विधि-व्यवस्था) बनाया गया है। वहीं नालंदा डीएसपी (विधि-व्यवस्था) सुशील कुमार को सचिवालय (पटना) डीएसपी, सीआईडी डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी को बक्सर के डुमरांव का एसडीपीओ, निगरानी डीएसपी मो. खुर्शीद आलम को गया डीएसपी (विधि-व्यवस्था), नाथनगर सीटीएस डीएसपी संतोष कुमार को छपरा सदर एसडीपीओ, सीआईडी डीएसपी खुशरू सिराज को फारबिसगंज (अररिया) का एसडीपीओ बनाया गया है।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

इसके अलावा भीमनगर (सुपौल) बिविसपु-12 के डीएसपी धीरेंद्र कुमार को रक्सौल (मोतिहारी) एसडीपीओ, जमुई स्थित बिविसपु-11 डीएसपी सुशील कुमार को नालंदा (विधि-व्यवस्था) डीएसपी, अररिया एसडीपीओ पुष्कर कुमार को पूर्णिया सदर एसडीपीओ, बिहार पुलिस मुख्यालय डीएसपी रामपुकार सिंह को अररिया एसडीपीओ, पटना के विशेष शाखा डीएसपी रविशंकर प्रसाद को पटोरी (समस्तीपुर) एसडीपीओ, डेहरी के बिविसपु-2 डीएसपी शिव शंकर कुमार को भभुआ (कैमूर) एसडीपीओ, डुमरांव स्थित बिविसपु-4 डीएसपी कुमार वैभव को वजीरगंज (गया) एसडीपीओ, विशेष शाखा डीएसपी अरविंद कुमार सिन्हा को शेखपुरा एसडीपीओ बनाया गया है।

वहीं पटना रेल डीएसपी फिरोज आलम को सीवान सदर एसडीपीओ, वाल्मिकीनगर बिस्वाविसपु बल के डीएसपी अशोक कुमार को सिकरहना (मोतिहारी) एसडीपीओ, रोहतास मुख्यालय-1 डीएसपी राजेश कुमार को झाझा (जमुई) एसडीपीओ, सीआईडी डीएसपी हुलाश कुमार को बनमनखी (पूर्णिया) एसडीपीओ और डुमरांव स्थित बिविसपु-4 के डीएसपी राजू रंजन कुमार को निर्मली (सुपौल) का एसडीपीओ बनाया गया है। गृह विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है।

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular