Bihiya asbestos company फोर्थ क्लिप मशीन की चपेट में आने से जख्मी मजदूर की मौत
Bihiya asbestos company आरा। भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के बिहिया नगर स्थित एसबेस्टस शीट प्लांट में फोर्थ क्लिप मशीन की चपेट में आने से जख्मी की मौत हो गई। मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गये। उसने इलाज के दौरान शनिवार की रात सदर अस्पताल में दम तोड दिया। जानकारी के अनुसार मृत मजदूर जगदीशपुर थाना क्षेत्र के खदरा गांव निवासी स्व.धुरखेल सिंह का 48 वर्षीय पुत्र शिवजी सिंह है।
Bihiya asbestos company worker dies
- बिहिया स्थित एसबेस्टस शीट प्लांट में शनिवार की शाम घटी घटना
- इलाज के दौरान सदर अस्पताल में तोड़ा दम
वह बिहिया के एसबेस्टस शीट प्लांट में लगभग छह वर्षों से काम कर रहा था। शनिवार की शाम वह शीट प्लांट में काम कर रहा था। उसी दरमियान वह फोर्थ क्लिप मशीन की चपेट में आ गया। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां से उन्हें पटना रेफर कर दिया गया। हादसे में मजदूर का बायां पैर बुरी तरह लहूलुहान हो गया है। हालांकि उसकी आरा सदर अस्पताल में ही मौत हो गई। टाउन थाना पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया।
देखें- खबरें आपकी – फेसबुक पेज – वीडियो न्यूज – अन्य खबरें
समय का एक दौर वो भी था जब क्रिकेट की दुनियां में कपिल देव काफी लोकप्रिय रहें