Sunday, December 22, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरबिहियाबिहिया प्रमुख व उप प्रमुख के खिलाफ अविश्वास का आवेदन

बिहिया प्रमुख व उप प्रमुख के खिलाफ अविश्वास का आवेदन

Bihiya – Block: बिहिया प्रखंड प्रमुख प्रतिमा देवी और प्रखंड उप प्रमुख मुकेश कुमार पर मंगलवार को पंचायत समिति सदस्यों की ओर से अविश्वास प्रस्ताव लाया गया।

  • हाइलाइट :-
    • महिला बीडीसी सदस्य गीता देवी का हो चुका है अपहरण
    • अपहरण मामले मे चार के खिलाफ दर्ज की गई है प्राथमिकी

बिहिया/आरा: बिहिया प्रखंड (Bihiya – Block) प्रमुख प्रतिमा देवी और प्रखंड उप प्रमुख मुकेश कुमार पर मंगलवार को पंचायत समिति सदस्यों की ओर से अविश्वास प्रस्ताव लाया गया। पंचायत समिति के 19 सदस्यों में से नौ सदस्यों की ओर से हस्ताक्षरित अविश्वास प्रस्ताव की प्रति बीडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन देकर विशेष बैठक बुलाने की मांग की है।

बीडीसी सदस्य मनीष कुमार ओझा, शकीना खातून, नंदकिशोर यादव, कुमारी सुमन, फूल कुमारी, किरण देवी, शशिभूषण सिंह सहित नौ सदस्यों ने योजनाओं में पारदर्शिता नहीं रखने का आरोप लगाते हुए कहा है कि किसी पंचायत में बहुत अधिक तो किसी पंचायत में एक-दो योजना ही दी जाती है।

महिला बीडीसी सदस्य का हो चुका है अपहरण

अविश्वास प्रस्ताव को लेक एक महिला सदस्य के अपहरण तक का मामला सामने आया है। बिहिया प्रखंड में महिला बीडीसी गीता देवी के अपहरण मामले में 19 दिसंबर को प्रमुख पति कन्हैया सिंह और उप प्रमुख मुकेश कुमार सहित चार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, लेकिन अब तक बरामदगी नहीं हो सकी है। अब देखना दिलचस्प होगा कि अपहृत महिला बीडीसी को कैसे वोट दिलवाया जा रहा है। इसे लेकर चर्चा का बाजार गर्म है।

- Advertisment -

Most Popular