Bihiya-Chowrasta – तीन सौ लीटर देशी शराब समेत कार जब्त, धंधेबाज फरार
खबरे आपकी Bihiya-Chowrasta बिहिया. स्थानीय पुलिस ने थाना क्षेत्र के बिहिया-चौरास्ता पथ पर ब्रह्म स्थान के समीप सोमवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर घेराबंदी कर कार पर लादकर ले जाये जा रहे 300 लीटर देशी शराब बरामद करते हुए कार को जब्त कर लिया. हालांकि पुलिस को देखकर कार में सवार धंधेबाज मौके से भाग निकलने में सफल हो गये.
Bihiya-Chowrasta – liquor smuggler escaped from van after seeing police
खुशखबरीः आरा शहरवासियों को अब जाम से मिलेगी निजात
जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि धंधेबाज कार पर लादकर भारी मात्रा में शराब बिहिया की तरफ ले जा रहे हैं. सूचना मिलते हीं बिहिया पुलिस ने बिहिया चौरास्ता पथ पर घेराबंदी कर दी. इस दौरान सामने से आ रहे मारूति स्विफ्ट कार पर सवार धंधेबाजों ने पुलिस की घेराबंदी देखकर कार को रोक दिया और उतरकर भाग निकले. कार की तलाशी लिये जाने पर कार में लादे गये प्लास्टिक थैलों में पैक 9 बोरा देशी शराब पुलिस ने बरामद किया. पुलिस जब्त किये गये कार के नंबर के आधार पर धंधेबाजों को पकड़ने में जुटी हुई है.