Friday, December 27, 2024
No menu items!
HomeNewsबिहारपुलिस को देख कार छोड़ भागे शराब तस्कर

पुलिस को देख कार छोड़ भागे शराब तस्कर

Bihiya-Chowrasta – तीन सौ लीटर देशी शराब समेत कार जब्त, धंधेबाज फरार

खबरे आपकी Bihiya-Chowrasta बिहिया. स्थानीय पुलिस ने थाना क्षेत्र के बिहिया-चौरास्ता पथ पर ब्रह्म स्थान के समीप सोमवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर घेराबंदी कर कार पर लादकर ले जाये जा रहे 300 लीटर देशी शराब बरामद करते हुए कार को जब्त कर लिया. हालांकि पुलिस को देखकर कार में सवार धंधेबाज मौके से भाग निकलने में सफल हो गये.

खुशखबरीः आरा शहरवासियों को अब जाम से मिलेगी निजात

जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि धंधेबाज कार पर लादकर भारी मात्रा में शराब बिहिया की तरफ ले जा रहे हैं. सूचना मिलते हीं बिहिया पुलिस ने बिहिया चौरास्ता पथ पर घेराबंदी कर दी. इस दौरान सामने से आ रहे मारूति स्विफ्ट कार पर सवार धंधेबाजों ने पुलिस की घेराबंदी देखकर कार को रोक दिया और उतरकर भाग निकले. कार की तलाशी लिये जाने पर कार में लादे गये प्लास्टिक थैलों में पैक 9 बोरा देशी शराब पुलिस ने बरामद किया. पुलिस जब्त किये गये कार के नंबर के आधार पर धंधेबाजों को पकड़ने में जुटी हुई है.

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

पुलिस की फाइल में मृत महिला बोलीः जज साहब! मैं जिंदा हूं

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular