Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
HomeNewsCrimeपिता का दोस्त कह बात करने को मांगा मोबाईल और पलक झपकते...

पिता का दोस्त कह बात करने को मांगा मोबाईल और पलक झपकते हुआ रफूचक्कर

Bihiya city बातों में उलझाकर मोबाईल गायब करने वाला गिरोह सक्रिय

खबरे आपकी Bihiya city जीतेन्द्र कुमार बिहिया नगर में किशोरवय उम्र के लड़कों को अपनी बातों में उलझाकर उनके कीमती मोबाईल को गायब करने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है. गत् दो दिनों में ऐसे हीं दो लड़कों के मोबाईल को उचक्कों ने गायब कर दिया है जिसको लेकर बिहिया थाने में आवेदन दिया गया है.

किशोरवय उम्र के लड़कों का कीमती मोबाईल उचक्कों ने किया गायब

Republic Day
Republic Day

जानकारी के अनुसार गत् गुरूवार को अंचल कार्यालय बिहिया के प्रधान सहायक परमानंद के 12 वर्षीय पुत्र प्रमोद कुमार सब्जी मंडी होते हुए बाजार की तरफ जा रहा था. इसी दौरान एक अज्ञात युवक ने उसके पिता का दोस्त होने की बात बताकर बात करने के लिए मोबाईल मांगा. मोबाईल लेकर वह बात करते-करते इधर-उधर टहलने लगा और फिर मोबाईल समेत गायब हो गया.

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

soldier suicide in Ara-आरा में महिला सिपाही ने की खुदकुशी

शुक्रवार को भी उचक्कों ने ऐसे हीं बक्सर जिला के नावानगर थाना अंतर्गत सलसला गांव निवासी कुमुद किशोर सिंह के 15 वर्षीय पुत्र अंकित राज को भी बिल्कुल इसी अंदाज में झांसा देकर उसका कीमती मोबाइल गायब कर दिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

कोर्ट को जाली बीमा प्रमाण पत्र दिखा ऑनर ने मुक्त करा ली बस

वीडियो और फोटो वायरल होने के बाद गिरफ्तार दारोगा जेल भेजे गए

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular