Wednesday, September 27, 2023
No menu items!
HomeNewsबारिश में जलमग्न हुआ बिहिया नगर

बारिश में जलमग्न हुआ बिहिया नगर

मुख्य सड़क से लेकर गली-मुहल्लों में पानी हीं पानी
आरा।बिहिया(जितेंद्र कुमार) नगर पंचायत बिहिया में शनिवार की सुबह महज कुछ घंटों की बारिश में नगर क्षेत्र की सभी सड़कें व गलियां जलमग्न हो गयीं. बारिश के कारण जहां नगर की मुख्य सड़क जलमग्न हो गयी वहीं गली-मुहल्लों में भी घुटनों तक बारिश का पानी जमा हो गया जिससे सड़कों पर आवागमन मुहाल हो गया.

बारिश में जलमग्न हुआ बिहिया नगर

शाहपुर पैक्स ने बदली किसानों की किस्मत
शाहपुर पैक्स ने बदली किसानों की किस्मत

शिक्षिका के संक्रमित पाये जाने की सूचना के बाद साथी शिक्षकों में भय

महज कुछ घंटों की बारिश ने नालियों व सड़कों का फर्क हीं मिटा दिया जिससे नगर पंचायत में प्रतिमाह लगभग 10 लाख रूपये खर्च कर होने वाले सफाई व्यवस्था की कलई खुल गयी. इस दौरान नगर के सभी 14 वार्डों में कई घरों व दुकानों में बारिश का पानी घुस गया जिससे पानी निकालने में लोगों को घंटों मशक्कत करनी पड़ी तथा लोगों के सामान भी बर्बाद हो गये.

भोजपुर में ठनका गिरने से छह लोगो की मौत, सात झुलसे

DM – jansamvad program: शाहपुर प्रखंड के सरना पंचायत में जिला प्रशासन के द्वारा सरकार के निर्देशानुसार जनसंवाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान जनता के समस्याओं व उनके सवालों से रूबरू हुए भोजपुर जिला पदाधिकारी राजकुमार।
DM – jansamvad program: शाहपुर प्रखंड के सरना पंचायत में जिला प्रशासन के द्वारा सरकार के निर्देशानुसार जनसंवाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान जनता के समस्याओं व उनके सवालों से रूबरू हुए भोजपुर जिला पदाधिकारी राजकुमार।

नगर के नवोदय रोड में तो बारिश के बाद पैदल चलना भी दुभर हो गया है. बारिश के कारण नगर का मेन रोड, सब्जी मंडी रोड, ब्लॉक मोड़, मेला रोड, स्टेशन रोड, टावर रोड, डाकबंगला चौक के अलावा प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर व थाना परिसर व गली मुहल्लों में पानी-हीं पानी नजर आ रहा था. हालांकि कई सड़कों पर बारिश के महज कुछ घंटों में हीं पानी उतर गया परन्तु सनकर पसरे कीचड़ के कारण आवागमन मुश्किल हो गया है.

बारिश में जलमग्न हुआ बिहिया नगर

कोरोना के 11 पॉजिटिव मरीज मिले-कोरोना पॉजिटिव लोगों में एक पुरुष तथा दो महिला पुलिसकर्मी भी शामिल

और भी पढ़े – खबरें आपकी-फेसबुक पेज

- Advertisment -

Most Popular