Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeNewsCrimeमिर्च पाउडर फेंक लूट कांड करनेवाले बिहिया के दो अपराधी गिरफ्तार 

मिर्च पाउडर फेंक लूट कांड करनेवाले बिहिया के दो अपराधी गिरफ्तार 

Bihiya criminal arrested: सीएसपी संचालक से लूटे गये पैसे और मोबाइल के साथ दो अपराधी गिरफ्तार 

मिर्च पाउडर फेंक संचालक से लूट लिये गये थे 1 लाख 73 हजार

खबरे आपकी बिहार आरा/बिहिया: भोजपुर पुलिस ने बिहिया में सीएसपी संचालक से लूटे गये रुपये और मोबाइल के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तारी से गजराजगंज इलाके में सब्जी व्यवसायी को गोली मारने सहित लूट की दो अन्य घटनाओं का खुलासा भी हुआ। गिरफ्तार अपराधियों में बिहिया गांव निवासी कुणाल कुमार उर्फ शेरा और इंदल कुमार हैं। इन दोनों के पास से संचालक से लूटे गये 72 हजार रुपये और मोबाइल के अलावे लूट में इस्तेमाल बाइक बरामद की गयी है। लूट के पैसे से खरीदी गयी एक कार और चार अन्य मोबाइल भी जब्त की गयी है।

Bihiya criminal arrested: सब्जी व्यवसायी को गोली मारने और दो लूट कांड का खुलासा

एसपी विनय तिवारी ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 30 दिसंबर को बिहिया थाना क्षेत्र के बनारसी टोला के समीप आंख में मिर्च पाउडर डाल सीएसपी संचालक से एक लाख 73 हजार रुपये और मोबाइल लूट लिया गया था। उसके बाद गजराजगंज ओपी क्षेत्र में एक दुकानदार से लूट और सब्जी व्यवसायी को गोली मारने की घटना हुई थी। उसे लेकएएसपी हिमांशु और जगदीशपुर एसडीपीओ  श्याम किशोर रंजन के नेतृत्व में टीम गठित कर अपराधियों की धरपकड़ की जा रही थी।

लूट के पैसे से खरीदी गयी कार पुलिस ने की जब्त

टीम ने तकनीकी अनुसंधान के आधार पर घटना में तीन अपराधियों की पहचान की। उसके बाद शनिवार को दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में दोनों ने तीनों कांड में शामिल होने की बात स्वीकार की। उनके पास से संचालक से लूटे गये रुपये में से 72 हजार नगद और मोबाइल बरामद कर लिया गया। लूट और गोली मारने में इस्तेमाल बाइक के अलावे चार अन्य मोबाइल भी जब्त की गयी। पूछताछ में दोनों ने संचालक से लूटे गये पैसे से पुरानी कार भी खरीदने की बात स्वीकार की। उस कार को भी जब्त कर लिया गया। वहीं तीसरे अपराधी की धरपकड़ के लिये छापेमारी की जा रही है। 

Bihiya criminal arrested

एक माह में तीन घटनाओं को अंजाम दे अपराधियों ने मचा दी थी सनसनी

तीन अपराधियों के इस गैंग ने महज एक माह के अंदर तीन घटनाओं को अंजाम देकर सनसनी मचा दी थी। लूट की लगातार और गोली मारने की एक घटना से पुलिस की नींद हराम हो गयी थी। घटनाओं में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करना पुलिस के लिये चुनौती बन गयी थी। इसे देखते हुये एसपी विनय तिवारी की ओर से एसआईटी गठित की गयी थी। टीम द्वारा

तीन में से दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।वहीं तीसरे की खोज की जा रही है। पुलिस के अनुसार बीते 30 दिसंबर 2021 को बिहिया थाना क्षेत्र के बनारसी टोला गांव निवासी सीएसपी संचालक रवि केशरी से उनके घर के समीप करीब पौने दो लाख रुपये और मोबाइल लूट लिये गये थे। उसके बाद कुछ दिन बाद 11 जनवरी की रात गजराजगंज ओपी क्षेत्र के सीताकुंड छलका के समीप लूटपाट का विरोध करने पर सब्जी व्यवसायी अनिल राय को गोली मार दी गयी थी। 24 जनवरी को गजराजगंज ओपी क्षेत्र में ही अमरेंद्र कुमार नामक दुकानदार से भी मोबाइल और दुकान की चाबी छीन ली गयी थी। दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी से तीनों कांडों का खुलासा हो गया। 

सीएसपी संचालक से लूट में जेल भेजे गये अपराधी, गोली मारने में होंगे रिमांड

पुलिस के हत्थे चढ़े कुणाल कुमार उर्फ शेरा और इंदल कुमार को सीएसपी संचालक से लूट मे जेल भेजा गया है। जबकि सब्जी व्यवसायी को गोली मारने और दुकानदार से लूट में गजराजगंज ओपी पुलिस द्वारा दोनों को रिमांड किया जायेगा। एसपी ने यह जानकारी दी गयी। गिरफ्तारी को ले गठित टीम में बिहिया थानाध्यक्ष शशिभूषण, उसी थाने के पीएसआई विवेक कुमार, गजराजगंज ओपी इंचार्ज चंदन कुमार, डीआईयू के दारोगा राजीव रंजन कुमार, कुमार रजनीकांत, कुमार राकेश सिंह और सिपाही कपिल मंडल शामिल थे।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular