Thursday, April 3, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरबिहियाचोरी से बिजली जलाने के मामले में 11 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

चोरी से बिजली जलाने के मामले में 11 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

Electricity Theft: विद्युत विभाग बिहिया की टीम ने झौवां व भीमपट्टी गांव में चोरी से बिजली जलाने वाले लोगों के खिलाफ जमकर छापेमारी की, थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी

  • हाइलाइट :-
    • छापेमारी को लेकर चोरी से बिजली जलाने वालों में मचा रहा हड़कंप
    • विद्युत विभाग ने दो लाख पैंसठ हजार रूपये का लगाया जुर्माना

बिहिया/आरा: विद्युत विभाग बिहिया की टीम ने चोरी से बिजली ((Electricity Theft) जलाने वाले लोगों के खिलाफ जमकर छापेमारी करते हुए 11 लोगों के खिलाफ दो लाख पैंसठ हजार रूपये का जुर्माना लगाते हुए सभी के खिलाफ थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.

BK

छापेमारी दल का नेतृत्व जगदीशपुर व बिहिया के सहायक विद्युत अभियंता नवीन कुमार, बिहिया के जेई अनिमेश कुमार सिंह ने किया. छापेमारी दल में विद्युत कर्मी अनुप कुमार शर्मा, निराला सिंह, संजय यादव व चन्द्रभूषण ओझा शामिल रहे. छापेमारी दल ने झौवां गांव में हुए छापेमारी में पांच लोगों को तथा भीमपट्टी गांव में छह लोगों को पकड़ा.

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

जेई ने बताया कि छापेमारी के दौरान पकड़े गये झौवां गांव निवासी दीपक कुमार प्रसाद पर 15890 रूपया, नीरज कुमार सिंह पर 46883, फुलझरी देवी पर 17758, सुनीता देवी पर 16792 एवं महंगु राम पर 58649 रूपये का जुर्माना लगाया गया है. इसके अलावा भीमपट्टी निवासी मनमोती कुंवर पर 20045 रूपया, श्रीभगवान यादव पर 23855, विष्णु यादव पर 17883, पूर्णवासी यादव पर 10738, रमेश यादव पर 18527 एवं वहीं के हरदेव यादव पर 18527 रूपये का जुर्माना लगाते हुए थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. छापेमारी को लेकर संबंधित गांवों में चोरी से बिजली जलाने वालों में हड़कंप मचा रहा.

- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular