Thursday, September 19, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरबिहियाझंडोतोलन के लिए पाईप लगा रहे छात्र की बिजली करंट से मौत,...

झंडोतोलन के लिए पाईप लगा रहे छात्र की बिजली करंट से मौत, एक जख्मी

Bihiya News - Student: मृतक छात्र का नाम प्रिंस कुमार है जो कि बिहिया थाना क्षेत्र के कटेया पंचायत स्थित मठिया गांव निवासी रमेश यादव का पुत्र था।

Bihiya News – Student: मृतक छात्र का नाम प्रिंस कुमार है जो कि बिहिया थाना क्षेत्र के कटेया पंचायत स्थित मठिया गांव निवासी रमेश यादव का पुत्र था।

  • हाइलाइट : Bihiya News – Student
    • बिहिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 में बुधवार की देर शाम हुई घटना

आरा/बिहिया: बिहार के भोजपुर जिला अंतर्गत बिहिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 में बुधवार की देर शाम गुरूवार को होने वाले झंडोतोलन करने के लिए जमीन में पाईप लगाने के दौरान उपर से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट के तार में पाईप सट जाने के कारण करंट लगने से 24 वर्षीय एक छात्र की मौत हो गयी।

वहीं एक अन्य छात्र बिहिया थाना क्षेत्र के बुढ़नावीर निवासी बजरंगी यादव के पुत्र शैलेन्द्र कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मृतक छात्र का नाम प्रिंस कुमार है जो कि बिहिया थाना क्षेत्र के कटेया पंचायत स्थित मठिया गांव निवासी रमेश यादव का पुत्र था। घटना के बाद आनन-फानन में लोग दोनों को लेकर बिहिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे जहां दोनों की गंभीर अवस्था को देखते हुए उन्हें आरा रेफर कर दिया गया। आरा ले जाने के दौरान रास्ते में प्रिंस कुमार की मौत हो गयी जबकि जख्मी शैलेन्द्र कुमार का इलाज चल रहा है।

जानकारी के अनुसार स्नातक की परीक्षा पास करने के बाद युवक बिहिया के 10 नंबर वार्ड में स्थित एक लाईब्रेरी में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। गुरूवार को होने वाले झंडोतोलन को लेकर छात्र लाइब्र्रेरी के बाहर सड़क पर पोल लगाने में जुटे हुए थे। इसी दौरान पोल बिजली के 11 हजार वोल्ट के तार में सट गया जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये। मृतक छात्र तीन भाई-बहन में दूसरे नंबर पर था। वहीं जख्मी छात्र की स्थिति भी गंभीर बनी हुई है। घटना को लेकर मृतक व जख्मी छात्र के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

- Advertisment -
Shahpur - Bhojpur -Fllod
Shahpur - Bhojpur -Fllod

Most Popular