Friday, March 28, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरबिहियाचोरी की बाइक लिए तीन युवक को बिहिया पुलिस ने किया गिरफ्तार

चोरी की बाइक लिए तीन युवक को बिहिया पुलिस ने किया गिरफ्तार

Police Arrested: पकड़े गये उचक्कों में दो शाहपुर के वही एक बांधा गांव निवासी

जितेंद्र कुमार खबरे आपकी बिहार/भोजपुर/बिहिया: बिहिया पुलिस ने थाना क्षेत्र के बिहिया चौरास्ता से शनिवार की देर शाम चोरी की बाइक पर सवार तीन उचक्कों को गिरफ्तार करते हुए बाइक को जब्त कर लिया. पकड़े गये उचक्कों में शाहपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर नगर स्थित झूमन राठौर का पुत्र भीम राठौर व वहीं के मो. निजामुद्दीन शाह का पुत्र मो. शमशाद और बिहिया थाना क्षेत्र के बांधा गांव निवासी हरिशंकर यादव के पुत्र अमर कुमार यादव का नाम शामिल है.

BK

पेट्रोलिंग के दौरान बिहिया पुलिस ने रोका तो देखते हीं तीनों भागने लगे उचक्के

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

जानकारी के अनुसार शनिवार की देर शाम गश्ती के दौरान एक हीं अपाची बाइक पर सवार तीनों युवकों को पुलिस ने रोका परन्तु पुलिस को देखते हीं तीनों भागने लगे जिन्हें पुलिस ने खदेड़कर पकड़ लिया. पूछताछ के दौरान उचक्कों ने बाईक चोरी की होने की बात स्वीकार की. पुलिस ने पकड़े गये तीनों उचक्कों को जेल भेज दिया है.

Police Arrested:छापेमारी में 25 लीटर देशी शराब बरामद, धंधेबाज गिरफ्तार

तियर थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के देवराढ़ गांव में शनिवार की देर शाम छापेमारी कर 25 लीटर देशी शराब समेत एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये धंधेबाज का नाम सुदामा यादव है जो कि तियर थाना क्षेत्र के अरैला गांव निवासी स्व. बउल यादव का पुत्र है. पुलिस ने इस दौरान शराब बनाने में प्रयोग किये जा रहे गैस सिलिण्डर, चूल्हा, रेगुलेटर, ड्रम व अन्य सामानों को जब्त कर लिया. पकड़े गये धंधेबाज को पुलिस ने जेल भेज दिया है.

- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular