Saturday, February 22, 2025
No menu items!
HomeNewsबिहिया पुलिस ने शराब लदे ट्रक को पकड़ा, चालक गिरफ्तार

बिहिया पुलिस ने शराब लदे ट्रक को पकड़ा, चालक गिरफ्तार

Liquor – Bihiya police : आरा-बक्सर फोरलेन पर अमराई नवादा गांव के समीप एक ट्रक से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद, बिहिया थाना पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया और गिरफ्तार चालक से पुलिस पूछताछ कर रही है।

  • हाइलाइट : Liquor – Bihiya police
    • चंडीगढ़ से शराब की खेप मुजफ्फरपुर ले जा रहा था ट्रक

आरा/बिहिया: भोजपुर जिले के बिहिया थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार की अहले सुबह आरा -बक्सर फोरलेन पर अमराई नवादा गांव के समीप एक ट्रक को रोककर छापेमारी की तो अंग्रेजी शराब बरामद की गई। तस्करों की ओर से शराब छिपाने के लिए चारों तरफ से भूसे की बोरियां रखी गई थीं।

पुलिस ने तलाशी के दौरान भूसी की बोरियों को हटाकर देखा तो नीचे कार्टन दिखाई पड़ा। इसके बाद थानाध्यक्ष आदित्य कुमार और एएसआई महेश यादव ने ट्रक को जब्त कर लिया और चालक को गिरफ्तार कर थाने लाया गया।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

गिरफ्तार चालक मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र कुलेशरा गांव निवासी रामपुकार राय के पुत्र राजेश कुमार है‌। ट्रक पर लगभग 2900 सौ लीटर बरामद की गई है। गिरफ्तार चालक से पुलिस पूछताछ कर रही है।

- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular