Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeNewsप्रेमी युगल को बिहिया पुलिस ने किया बरामद

प्रेमी युगल को बिहिया पुलिस ने किया बरामद

आरा/बिहिया। जिले के बिहिया थाना क्षेत्र से अपहृत किशोरी को स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना मिलते ही बक्सर जिला के ब्रह्म्पुर गांव से शुक्रवार को कथित प्रेमी संग बरामद कर लिया। उसके बाद पुलिस किशोरी का 164 का बयान दर्ज कराने तथा चिकित्सकीय जांच कराने मे लगी रही। जबकि गिरफ्तार कथित प्रेमी को जेल भेजने की कारवाई की गई।

आरा के बाजारो एवं दुकानों को रेगुलेट करने के लिए प्रशासन ने जारी किए निर्देश

प्राप्त जानकारी के अनुसार तियर थाना क्षेत्र के शिवगंज टोला की रहने वाली किशोरी बिहिया थाना क्षेत्र के लहंग डुमरिया गांव में अपनी नानी के घर आयी हुई थी। बिहिया थानाध्यक्ष शशिकांत ने बताया कि वहीं प्रेम प्रसंग में किशोरी जगदीशपुर थाना क्षेत्र के देवघर दलित टोला निवासी महावीर राम के पुत्र अमित कुमार के साथ गत् 20 जून को फरार हो गयी। जिसको लेकर किशोरी के परिजनों द्वारा युवक के खिलाफ अपहरण करने की नामजद एफआईआर दर्ज कराई गई थी।

मूसलाधार बारिश से झील में तब्दील हुआ आरा सदर अस्पताल

आरा में हरदिल अजीज समाजसेवी मुन्ना साईं की चौथी पुण्यतिथि मनी

और भी पढ़े – खबरें आपकी-फेसबुक पेज

- Advertisment -

Most Popular