Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
HomeNewsबिहिया पुलिस नेअपहरण मामले में दो लोगों को भेजा जेल

बिहिया पुलिस नेअपहरण मामले में दो लोगों को भेजा जेल

आरा।बिहिया थाना क्षेत्र के समरदह गांव से गत् 29 जून की रात को युवक के हुए अपहरण मामले में बिहिया पुलिस ने दो लोगों को जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष शशिकांत ने बताया कि मामले में जगदीशपुर थाना क्षेत्र के विमवां गांव निवासी स्व. लाले यादव उर्फ रामइकबाल यादव के पुत्र पुतुल यादव उर्फ नन्द कुमार यादव एवं वहीं के वेदप्रकाश यादव के पुत्र भूषण यादव उर्फ सूर्यभूषण यादव को जेल भेज दिया गया है.

शाहपुर में हीरा ओझा व बिहिया में मुराद हुसैन तथा सियाराम यादव के नेतृत्व में हुआ साइकिल मार्च

Republic Day
Republic Day

मालूम हो कि समरदह गांव से समरदह निवासी स्व. श्रीराम यादव के पुत्र 24 वर्षीय नारायण यादव का अपहरण कर लिया गया था जो कि अब तक लापता है. मामले को लेकर अपहृत के भाई के बयान पर थाने में तीन लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया गया था. मामले को लेकर आक्रोशित लोगों ने आरा-मोहनिया हाईवे को इसाढ़ी के समीप 30 जून को घंटों सड़क जाम किया था.

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

कोरोना के 11 पॉजिटिव मरीज मिले-कोरोना पॉजिटिव लोगों में एक पुरुष तथा दो महिला पुलिसकर्मी भी शामिल

पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों को हिरासत में लिया था जिनसे पूछताछ के बाद दो लोगों को छोड़ दिया गया तथा दो लोगों को जेल भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस गहनता से मामले की छानबीन व युवक की बरामदगी में जुटी हुई है.

गांव व बधार से रुक-रुककर आती रही मौत की खबरें-किसी की मांग सुनी हो गयी, तो किसी की गोद

और भी पढ़े – खबरें आपकी-फेसबुक पेज

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular