Wednesday, December 25, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरबिहियाबिहिया थाना के स्वीकृत नवीन भवन निर्माण के पहले भोजपुर एसपी ने...

बिहिया थाना के स्वीकृत नवीन भवन निर्माण के पहले भोजपुर एसपी ने किया भूमि पूजन

Bhoomi Pujan: पुलिस अधीक्षक ने पुलिस भवन निर्माण के उपस्थित इंजीनियर और अन्य संबंधित निर्माण कर्मियों को समय से भवन निर्माण को लेकर निर्देशित किया।

  • हाइलाइट :-
    • जी प्लस 4 की साइज के इस भवन को पूर्ण करने का लक्ष्य एक साल का है
    • भूमि पूजन के दौरान जगदीशपुर एसडीपीओ व बिहिया थाना के पुलिसकर्मी रहे उपस्थित

खबरे आपकी आरा। भोजपुर जिले के बिहिया थाना के स्वीकृत नवीन भवन निर्माण के पहले भूमि पूजन (Bhoomi Pujan) का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार तथा जगदीशपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव चन्द्र सिंह के अतिरिक्त बिहिया थाना के समस्त पदाधिकारी और बल उक्त भूमि पूजन कार्यक्रम में भाग लिए।

यह भवन जी प्लस 4 की साइज का है। इसके अतिरिक्त आउट हाउस के भी निर्माण की स्वीकृति प्राप्त है। इस भवन को पूर्ण करने का लक्ष्य एक साल का है। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस भवन निर्माण के उपस्थित इंजीनियर और अन्य संबंधित निर्माण कर्मियों को निर्देशित किया है कि 1 साल के अंदर समय से भवन का निर्माण सुनिश्चित किया जाए और इसके साथ ही पुलिस कर्मियों और पदाधिकारी के रहने के भवन का भी पूरी गुणवत्ता के साथ समय से कार्य पूर्ण किया जाए।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

उपरोक्त भवन के बन जाने से बिहिया थाना में रहने वाले पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों को कार्य करने की और बेहतर परिस्थितियां मिलेगी, जिससे कि उनकी दक्षता और बढ़ाई जा सकेगी और इसके साथ ही थाना में आगंतुकों के लिए भी बेहतर बैठने की व्यवस्था की जा सकेगी।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular