Monday, December 23, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरबिहियाबिहिया सूर्य मंदिर छठ तालाब के समीप फेंकी गयी नवजात बच्ची बरामद

बिहिया सूर्य मंदिर छठ तालाब के समीप फेंकी गयी नवजात बच्ची बरामद

बिहिया थाना: जिस माँ ने 9 माह अपने गर्भ में रखकर उसको जीवन दिया और उसी कलयुगी मां ने उसे सूर्य मंदिर छठ तालाब के समीप फेंककर अनाथ बना गई।

  • हाइलाइट :-
    • नगरवासियों के अनुसार अब वह बच्ची अनाथ कहलाएगी
    • बच्ची को अनाथ करने पर कलयुगी मां को कोष रहे हैं नगरवासी

बिहिया थाना/आरा: नगर पंचायत बिहिया के जज बाजार स्थित सूर्य मंदिर छठ तालाब के समीप से शनिवार की सुबह में कलयुगी मां द्वारा फेंकी गयी एक नवजात बच्ची को बरामद किया गया.जिसने 9 माह अपने गर्भ में रखकर उसको जीवन दिया और उसी मां ने उसे सूर्य मंदिर छठ तालाब के समीप फेंककर भाग गई।

लोगों ने जब बच्ची के रोने की आवाज सुनी और देखा कि कोई नवजात शिशु प़ड़ा हुआ है। लावारिस हालत में नवजात पाये जाने की सूचना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गयी जिसके बाद मामले की सूचना बिहिया पुलिस को दी गयी. इस तरह अपनी बच्ची को फेंकने की खबर जैसे ही नगर में लगी तो लोगों के द्वारा तरह तरह की कयास लगाकर कलयुगी मां को कोष रहे हैं।

बिहिया पुलिस की पहल पर आरा स्थित चाइल्ड लाइन की कर्मी सुनीता सिंह बिहिया पहुंची और नवजात को अपने कब्जे में लेकर चली गयीं. वहीं लावारिस हालत में नवजात के पाये जाने पर लोगों में चर्चाओं का बाजार गर्म रहा. लोगों के अनुसार अब वह बच्ची अनाथ कहलाएगी।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -

Most Popular