Thursday, April 3, 2025
No menu items!
HomeNewsबिहारसहार में खड़े ट्रक में टकराई बाइक-चचेरे भाई जख्मी 

सहार में खड़े ट्रक में टकराई बाइक-चचेरे भाई जख्मी 

दोनों जख्मी इलाज के लिए सदर अस्पताल से पटना रेफर

सहार थाना क्षेत्र के नोनऊर के समीप बुधवार की शाम घटी घटना

जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने फिजिकल तथा वर्चुअल कोर्ट की रूपरेखा तैयार की

आरा। जिले के सहार थाना क्षेत्र के नोनउर गांव के समीप बुधवार की शाम बाइक अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक में टकरा गयी। इससे दोनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दोनो रिश्ते में चचेरे भाई हैं। उन्हें इलाज के लिए सहार पीएचसी से आरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां ऑन ड्यूटी चिकित्सक डॉ.शैलेश कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनो को बेहतर इलाज हेतु पटना रेफर कर दिया है।

BK
Cousin-injured.jpg
Cousin-injured.jpg

जानकारी के अनुसार जख्मी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शोभी डुमरा गांव निवासी कमलेश कुमार कुशवाहा एवं उसका चरेरा भाई यशवंत कुमार हैं। रिश्ते में दोनो चचेरे भाई लगते है। बताया जाता है कि दोनो आज सुबह बाइक पर सवार होकर सहार थाना क्षेत्र के बरूहीं में अपनी बुआ के यहां गए थे। आज शाम जब वह वापस लौट रहे थे। इसी बीच बाइक के सामने अचानक एक बच्चा आ गया। जिसको बचाने के दौरान बाइक अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक में टकरा गई। जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इस हादसे में जख्मी कमलेश कुमार कुशवाहा का बाया कंधा बुरी तरह लहूलुहान हो गया है एवं जख्मी यशवंत कुमार का बाया जांघ बुरी तरह फ्रैक्चर हो गया है।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

बंद पड़े घर में 10 फीट गहरे सुरंग से बरामद किया गया गांजे

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular