Tuesday, April 22, 2025
No menu items!
Homeधर्मधूमधाम से मनाई गई संत शिरोमणि बाबा गणिनाथ की जयंती

धूमधाम से मनाई गई संत शिरोमणि बाबा गणिनाथ की जयंती

धूमधाम से मनाई गई संत शिरोमणि बाबा गणिनाथ की जयंती
एमएलसी राधाचरण साह उर्फ सेठ जी ने किया झंडोत्तोलन
आरा। शहर सहित जिले के विभिन्न इलाकों में शनिवार को संत शिरोमणि बाबा गणिनाथ की पूजा धूमधाम से मनाई गई। आरा शहर के मैना सुंदर भवन में संत शिरोमणि बाबा गणिनाथ का जयन्ती समारोह धूमधाम से मनाया गया। झंडोत्तोलन एमएलसी राधाचरण साह ने किया। प्रदेश महासचिव रूपेश कुमार, प्रभुनाथ प्रसाद , यशवंत कुमार, उमेश कुमार आदि लोगो ने बाबा का पूजन किया। सभी भक्तों ने सामूहिक रूप से हवन में भाग लिया। अखिल भारतीय मध्यदेशीय कानू सभा के मुख्य संरक्षक उमाशंकर प्रसाद, प्रभुनाथ प्रसाद, बिहार प्रदेश महामंत्री रूपेश कुमार, नगर संगठन मंत्री कामेश्वर प्रसाद, जीतू कुमार, रानू कुमार ने संयुक्त रूप से मंच का उद्घाटन किया। सभा में पूर्व जिप अध्यक्ष हाकीम प्रसाद ने भी बाबा का आशीर्वाद लिया और समाज के कमजोर वर्गों के लोगों को मदद करने की बात की। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महामंत्री रूपेश कुमार व नगर मंत्री रंजीत कुमार ने किया। इस मौके पर छोटे-छोटे बच्चों द्वारा गीत-संगीत की प्रस्तुति दी गई। बच्चों ने अपनी कलाकारी से लोगों को मंत्र मुक्त कर दिया। इस दौरान भाषण, मेहंदी आदि प्रतियोगिता कराई गई। प्रतियोगिता में अव्वल बच्चों को पुरस्कृत कर उनकी हौसला अफजाई की गई। प्रोग्राम के दौरान समाज के मेधावी बच्चों को को मैट्रिक और इंटर में प्रथम श्रेणी से सफल होने वाले बच्चों को संस्था की ओर से पुरस्कार दिया गया और आगे भविष्य के लिए प्रोत्साहित किया गया बाबा के जयंती पर समाज के वातावरण सुरक्षित रखने के लिए पौधारोपण का कार्यक्रम भी किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित अनिता गुप्ता, चिकित्सक डाॅ. नरेश प्रसाद, डॉ. महावीर प्रसाद गुप्ता, डॉ. विजय गुप्ता, डॉ. रंजना बर्षा, डॉ. संगीता गुप्ता, उमाशंकर प्रसाद, प्रभुनाथ प्रसाद, राजेश कुमार, रुपेश कुमार, नगर युवा अध्यक्ष सुमन गुप्ता, कोषाध्यक्ष कमलकांत, युवा महामंत्री रंजीत गुप्ता, अजय गुप्ता, अश्वनी कुमार, अमित कुमार, सुमित कुमार, कामेश्वर प्रसाद गुप्ता, उमेश कुमार, पवन गुप्ता, उमेश प्रसाद, डॉ. मनोज गुप्ता, हरीशचंद्र प्रसाद, राजू कुमार, रंजीत कुमार, विजय कुमार, जसवंत प्रसाद, ललन जी, पवन कुमार, पिंकी कुमारी, रुबी कुमारी समेत अन्य लोग मौजूद रहें।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular