Sunday, February 23, 2025
No menu items!
Homeमनोरंजनभोजपुरी स्टार पवन सिंह आसनसोल लोकसभा सीट से नहीं लड़ेंगे चुनाव

भोजपुरी स्टार पवन सिंह आसनसोल लोकसभा सीट से नहीं लड़ेंगे चुनाव

Asansol Lok Sabha - BJP Candidate Pawan Singh

  • BJP Candidate Pawan Singh हाइलाइट :- खबरे आपकी
    • आज 3 मार्च को सोशल मीडिया अकाउंट x पर दी जानकारी
    • इससे पहले पवन सिंह ने टिकट मिलने पर जाहिर की थी खुशी

भोजपुरी गायक व अभिनेता पावर स्टार पवन सिंह (BJP Candidate Pawan Singh) ने आसनसोल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने से मना कर दिया है। बता दें कल बीजेपी ने 195 लोगों की पहली लिस्ट जारी की थी, जिसमें पवन सिंह को बंगाल के आसनसोल मौका दिया गया था। हालांकि, उन्होंने आज 3 मार्च को सोशल मीडिया अकाउंट x पर जानकारी देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को दिल से आभार प्रकट करता हु। पार्टी ने मुझ पर विश्वास करके आसनसोल का उम्मीदवार घोषित किया लेकिन किसी कारण वश में आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा।

पढ़ें :- पावर स्टार पवन सिंह का कार्यक्रम आज, हेलीकाप्टर से आएंगे लभुआनी

बीजेपी ने कल जब लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी की थी तो आरा के पवन सिंह को आसनसोल से चुनाव लड़ने का मौका दिया था। वर्तमान में बिहारी बाबू से प्रसिद्ध शत्रुध्न सिन्हा आसनसोल से संसद है। हालांकि,उन्होंने चुनाव में न लड़ने का फैसला किस वजह से लिया है, ये अब तक सामने नहीं आया है।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

पवन सिंह ने टिकट मिलने पर जाहिर की थी खुशी

इससे पहले पवन सिंह ने कल एक इंस्टाग्राम पर टिकट मिलने पर खुशी भी जाहिर की थी। वहीं एक्स पर पोस्ट करते हुए बीजेपी का शुक्रिया अदा भी किया था।

पढ़ें :- भोजपुरी गायक सह अभिनेता पवन सिंह व तेजप्रताप की वायरल हुई तस्वीर

- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular