RK Singh Ara- बडहरा के लौहर गांव के समीप लोगो ने काले झंडे दिखाकर जताया विरोध
आरा। भोजपुर जिले के बड़हरा विधानसभा क्षेत्र के लौहर गांव के समीप बुधवार को आरा सांसद व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह (RK Singh Ara) को स्थानीय लोगों द्वारा काला झंडा दिखाया गया। इस दौरान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। जिससें अफरा-तफरी मच गयी। लेकिन उनका काफिले बिना रुके आगे बढ निकला। हालांकि यह क्लियर नहीं हो पाया है कि विरोध जताने वाले लोग किस पार्टी से ताल्लुक रखते हैं। इस संबंध में अभी किसी नेता का बयान नही आया है। विदित हो कि बडहरा विधान सभा क्षेत्र में केंद्रीय मंत्री व आरा के सांसद आरके सिंह (RK Singh Ara) आज एनडीए के भाजपा प्रत्याशी राघवेंद्र प्रताप सिंह के समर्थन में प्रचार करने बड़हरा विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे थे।
Ara Kshatriya School – परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया जाएगा
Playful drama – नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी हो रहा प्रचार प्रसार
निःशब्द भावुक राकेश ओझा ने बस इतना ही कहा बाबा ऐ बेर माई खड़ा बाड़ी,राउरे सब के देखे के बा..
Black flag shown to Union Minister in Ara, RK Singh Murdabad slogans
दस वर्षीय बालक श्रेष्ठ कुमार ने अपने चुनावी संबोधन से उपस्थित लोगों में जोश भर दिया
आयोडीन हमारे शरीर के लिए एक जरूरी एलिमेंट या तत्व है, जिस पर हमारा बुद्धि एवं शरीर का विकास निर्भर