Saturday, April 20, 2024
No menu items!
Homeराजनीतराकेश ओझा को वोट मांगते देखकर जब बुजुर्ग के आँखों मे आ...

राकेश ओझा को वोट मांगते देखकर जब बुजुर्ग के आँखों मे आ गये आँसू

Shobha Devi Independents – निःशब्द भावकु राकेश ओझा ने बस इतना ही कहा बाबा ऐ बेर माई खड़ा बाड़ी,राउरे सब के देखे के बा..

भोजपुर:शाहपुर- Shobha Devi Independents:- कहते है वक्त का पहिया कब किधर घूम जाये कोई नही जानता। शाहपुर विधानसभा के एक गांव में राकेश ओझा को वोट मांगते देख एक बुजुर्ग जब भावुक होकर रोने लगे। बुजुर्ग ने रोते-रोते राकेश ओझा को जब पिछले चुनाव की कहानी बतानी शुरू की फिर राकेश ओझा भी भावुक हो गये। बुजुर्ग ने रोते हुए कहा समय कितना जल्दी निकल गया। कल तक जहा इसी दरवाजे पर विशेश्वर ओझा थे। बस एक चुनाव के बाद सबकुछ बदल गया। बुजुर्ग के आँखों से आँसू नही रुक रहे थे। निःशब्द भवर में भावकु राकेश ओझा ने किसी तरह अपने को संभालते आँसू पोछ इतना ही कहा बाबा ऐ बेर माई खड़ा बाड़ी,राउरे सब के देखे के बा।

शाहपुर विधानसभा के चुनावी समर में शायद ऐसा पहली बार है जब एक निर्दलीय महिला प्रत्याशी के प्रति सहानुभूति लहर दलीय प्रत्याशियों पर भारी पड़ने लगी है। और शाहपुर विधानसभा चुनाव को काफी हद तक प्रभावित कर रही है। वैसे देखा जाये तो अक्सर हर राजनीतिक दल अपने दिवंगत नेता की पत्नियों को टिकट दे सहानुभूति वोटों के सहारे सीट निकालने में कामयाब होते रही है। पर शाहपुर विधानसभा के विगत चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार रहें विशेश्वर ओझा की पत्नी को इस बार के चुनाव में टिकट नही मिला। टिकट नही मिलने पर शाहपुर विधानसभा की जनता के भारी दबाब के कारण विशेश्वर ओझा की पत्नी शोभा देवी को चुनाव में खड़ा होना पड़ा। शोभा देवी चुनावी मैदान में बतौर (Shobha Devi Independents) निर्दलीय उम्मीदवार खड़ी है। समर्थक चुनाव जिताने हेतु जी जान से लगें है। इनके पुत्र भी गांव – गांव घूमकर वोट मांग रहे है।

डॉ. शैलेंद्र कुमार
Holi Anand
Dr. Prabhat Prakash
Vishvaraj Hospital, Arrah
डॉ. शैलेंद्र कुमार
Holi Anand
Dr. Prabhat Prakash
Vishvaraj Hospital, Arrah

शारदीय नवरात्र शुरु, माहौल हुआ भक्तिमय,घरों एवं मंदिरों में हुई कलश स्थापना

भाजपा नेता स्व: विशेश्वर ओझा के पुत्र होने के कारण शाहपुर में ज्यादा प्रभावित कर रहे राकेश ओझा

आरा में डायग्नोस्टिक रिसर्च एंड सेंटर का हुआ उद्घाटन,मरीज को सही समय में मिलेगा रिपोर्ट

डीएम एवं एसपी ने सहार, तरारी, पीरो एवं जगदीशपुर प्रखंड का किया भ्रमण,विधि व्यवस्था का लिया जाएजा

चार सौ साल के इतिहास में पहली बार आरा में नहीं होगा रावण का वध ना होगी भगवान राम की लीला

- Advertisment -
Vikas singh
Vikas singh
sambhavna
aman singh

Most Popular

Don`t copy text!