Blood donation in Shahpur: विशेश्वर ओझा मेमोरियल ट्रस्ट व प्रथमा ब्लड सेंटर पटना के माध्यम से रक्तदान शिविर का आयोजन
- शाहपुर के विकास को लेकर केंद्रीय मंत्री को सौंपा ज्ञापन
- ट्रस्ट के द्वारा छात्र-छात्राओं को वितरित किया गया पाठ्य सामग्री
Bihar/Ara शाहपुर/खबरे आपकी : भोजपुर में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत तत्कालीन भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष रहे स्वर्गीय विशेश्वर ओझा की सातवीं पुण्यतिथि कार्यक्रम का आयोजन विशेश्वर ओझा मेमोरियल ट्रस्ट के द्वारा शाहपुर इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित की गई जिसमें ट्रस्ट व प्रथमा ब्लड सेंटर पटना के माध्यम से रक्तदान शिविर (Blood donation in Shahpur) का आयोजन किया गया जिसमें दर्जनों लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया।
वही ट्रस्ट के संयोजक एवं विशेश्वर ओझा के पुत्र इंजीनियर राकेश विशेश्वर ओझा द्वारा सैकड़ों छात्र छात्राओं के बीच पाठ्य सामग्रियों का वितरण किया गया कार्यक्रम में आगंतुकों एवं उनके समर्थकों द्वारा बुझा के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विशेश्वर ओझा एक विचारधारा थे जिनके विचार आज भी प्रासंगिक से प्रतीत होते हैं विशेश्वर ओझा के तैल चित्र पर हजारों की संख्या में उनके समर्थकों द्वारा पुष्पांजलि देकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
शाहपुर के विकास को लेकर केंद्रीय मंत्री को सौंपा ज्ञापन
स्व.विशेश्वर ओझा के श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने आए केंद्रीय मंत्री स्थानीय सांसद आरके सिंह को स्थानीय लोगों द्वारा शाहपुर में विकास से जुड़े मुद्दों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में शाहपुर में कृषि इंजीनियरिंग महाविद्यालय, आरा-बलिया रेल लाइन में संशोधन करते हुए कुछ गांवों को जोड़ने एवं स्टेशनों की संख्या बढ़ाने की बातें कही गई है। उक्त ज्ञापन स्थानीय भाजपा के युवा मोर्चा अध्यक्ष अंकित पांडे एवं सौरभ पांडे व संजय चौधरी द्वारा सैकड़ों लोगों से हस्ताक्षरित करा कर दिया गया है।