Sunday, December 22, 2024
No menu items!
Homeस्वास्थ्यरक्तदाता ही ब्लड बैंक के प्राण-अमरेंद्र प्रताप सिंह

रक्तदाता ही ब्लड बैंक के प्राण-अमरेंद्र प्रताप सिंह

आरा शहर के महादेवा हनुमान मंदिर परिसर में शनिवार को रक्तदाताओं का सम्मान समारोह समिति के अध्यक्ष डॉ. दिनेश प्रसाद सिन्हा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक, उपसभापति अमरेंद्र प्रताप सिंह, विशिष्ट अतिथि राम दयाल सिंह कुशवाहा उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ हनुमान जी की पूजा तथा गायक परमेश्वर के भजन से हुआ। समिति द्वारा मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि को हनुमान जी का फोटोग्राफ और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सभी उपस्थित रक्तदाताओं को प्रमाण-पत्र तथा हनुमान का फोटोग्राफ देकर सम्मानित किया गया।

रक्तदाता ही ब्लड बैंक के प्राण-अमरेंद्र प्रताप सिंह

राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष सह संदेश के पूर्व विधायक विजयेन्द्र यादव ने दिया इस्तीफा

समारोह में सम्मानित हुए रक्तदाता

शहर के महादेवा हनुमान मंदिर में आयोजित हुआ कार्यक्रम

रक्तदाताओं को सम्मानित करते हुए अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि रक्तदान जैसा पुनीत कार्य मंदिर समिति के माध्यम से, स्वामी विवेकानंद सेवा संघ तथा हनुमान मंदिर की ओर से किया गया जो अति सराहनीय है। मैं इसकी भूरी-भूरी प्रशंसा करता हूं। रक्तदान से जरूरतमंदों को, पीड़ितों को जो मौत से जूझते रहते हैं, उसके लिए रक्त की कितनी आवश्यकता है। यह तो वही जरूरतमंद लोग ही जानते हैं। उस समय केवल जान बचाने की बातें होती हैं। जल्द रक्त चाहिए, ताकि जान बचाया जा सके। ब्लड बैंक में भी अभी मांग के हिसाब से रक्त सभी ग्रुपों का उपलब्ध नहीं रहता है। उस समय इन्हीं संगठन और युवाओं की खोज होती है और युवा आगे बढ़कर रक्त देते हैं। दिलाते हैं और जान बचाते हैं। युवा रक्तदाता ही समाज के भगवान और प्राण हैं। मैं इन्हें पुनः एक बार अभिनंदन और प्रणाम करता हूं।

जनहित के समस्याओं का निराकरण कर मूलभूत सुविधाओं को बहाल करना मुख्य उद्देश्य-हुलास पांडेय

विशिष्ट अतिथि आरडी सिंह ने युवाओं का हौसला अफजाई करते हुए कहा की आपके रक्त से जनपद के जरूरतमंद लोग लाभान्वित हो रहे हैं। जो हम सब लोग के लिए गर्व की बात है। इस पुनीत कार्य मे हम सभी युवाओं के साथ हैं। इस मौके पर कोविड-19 की सुरक्षा के लिए सभी सदस्यों को निःशुल्क मास्क का वितरण किया गया।

सम्मानित होने वालों में श्री शैलेश कुमार राजू, विभु जैन, नीरज कुमार केसरी, आशीष कुमार केसरी, डॉ. दिनेश प्रसाद सिन्हा, खुशबू स्पृहा, कुमार मंगलम, कुमार प्रतीक, ऋतुराज, अंकुर जैन अनूप कुमार, रविशंकर मिश्रा, सुशील मिश्रा, धर्मेंद्र कुमार, मुन्ना कुमार, राजन कुमार, नीतीश कुमार, धीरज तिवारी, संतोष राय रवीश कुमार मिश्रा सुरेश चौबे उमेश कुमार, अमित कुमार आदि रहे।

रक्तदाता ही ब्लड बैंक के प्राण-अमरेंद्र प्रताप सिंह

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -

Most Popular