Monday, December 23, 2024
No menu items!
HomeNewsबिहारभोजपुर के मंझौली गंगा नदी में पलटी नाव: तीन डूबे

भोजपुर के मंझौली गंगा नदी में पलटी नाव: तीन डूबे

Bhojpur Ganga river:सवारियो से भरी थी नाव, रोहतास की दो महिला समेत तीन की मौत

कृष्णागढ़ ओपी क्षेत्र के मझौली गंगा नदी की घटना

बिहार/आरा: भोजपुर जिले के कृष्णागढ़ ओपी क्षेत्र के मंझौली गांव स्थित गंगा नदी में सोमवार की देर शाम सवारियो से भरी नाव पलटने से रोहतास की दो महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। मृतको में एक बालक भी शामिल है। उनका शव दूसरे दिन मंगलवार की सुबह बरामद हुआ। घटना को लेकर लोगों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही। जानकारी के अनुसार कि मृतकों में रोहतास जिले के करगहर थाना क्षेत्र के पश्चिमी ठोरसन गांव निवासी ज्ञानचंद्र राम की 47 वर्षीया पत्नी शारदा देवी व उसी गांव के निवासी गिरजा राम की 62 वर्षीया पत्नी सोमरिया देवी एवं जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के कृष्णागढ़ ओपी अंतर्गत मंझौली गांव निवासी लवनाथ सिंह का 12 वर्षीय पुत्र प्रशांत कुमार सिंह है।

Pintu
Pintu

Bhojpur Ganga river: गंगा नदी में डूबे तीनों शव दूसरे दिन हुआ बरामद

Bhojpur Ganga river

खबरे आपकी इधर रोहतास से मजदूरी करने आये उनके साथ रहे एक मजदूर ने बताया कि रोहतास से कुल 11 लोग भोजपुर में पहली बार मंझौली दियारा में खेसारी एवं मसूरी की कटनी करने को लेकर आए थे। सोमवार की देर शाम जब सभी लोग नाव पर बैठकर गंगा नदी के दूसरी तरफ मंझौली दियारा में जा रहे थे। तभी नाव में अचानक पानी भरने लगा। जिसके बाद मलाह ने नाव पीछे कर लिया और बोला कि सभी लोग उतर जाएं। लेकिन तभी अचानक नाव पलट गई। जिसमें तीन लोगों की डूबने से मौत हो गई।जबकि अन्य लोगों ने तैर कर अपनी जान बचाई।

पुलिस ने तीनो शवो का सदर अस्पताल में कराया गया पोस्टमार्टम

घटना की सूचना थाना को दी गयी। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची। जिसके पश्चात स्थानीय थाना ने इसकी सूचना एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ टीम को दी। सूचना मिलते ही दोनों टीमें घटनास्थल पर पहुंची और शव की खोजबीन करने शुरू कर दी। लेकिन सोमवार को काफी तलाश करने के बाद भी शव नहीं मिल पाया। इसके बाद मंगलवार की सुबह एक बार फिर एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ की खोजबीन शुरू की। जिसके पश्चात तीनों शव बरामद किया गया। इसके बाद पुलिस ने शवो को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।

बताया जाता है कि रोहतास निवासी मृतका शारदा देवी के परिवार में चार पुत्री गीता, मनोरमा, ममता, खुशबू व दो पुत्र विक्रांत एवं राज किशोर है। वही उसी जिले की दूसरी मृतका सोमरिया देवी के परिवार में तीन पुत्र श्यामसुंदर, पिंटू, लालू व तीन पुत्री धनबरता देवी, फुलबरता देवी एवं सीमा कुमारी है। जबकि तीसरा मृतक मंझौली गांव निवासी प्रशांत कुमार अपने दो भाइयों में बड़ा था। उसके परिवार में मां रिंकू देवी, एक भाई प्रकाश एवं एक बहन सलोनी कुमारी है। घटना के बाद मृतकों के घर में कोहराम मच गया है। घटना के बाद मृतकों के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।

- Advertisment -

Most Popular