Sunday, December 22, 2024
No menu items!
Homeन्यूज़-रू-ब-रूनाबालिग प्रेमिका की शिकायत पर प्रेमी गिरफ्तार

नाबालिग प्रेमिका की शिकायत पर प्रेमी गिरफ्तार

minor girlfriend-चार वर्षों का प्रेम, प्रेमविवाह, प्रेमी गया जेल

minor girlfriend नाबालिग को प्रेम जाल में फांसकर प्रेमविवाह करने और अब रखने से इनकार करना एक युवक को काफी महंगा पड़ा। जानकारी के अनुसार भोजपुर जिला के बिहिया थाना क्षेत्र के एक गांव की 15 वर्षीय नाबालिग प्रेमिका ने प्रेमविवाह के बाद प्रेमी द्वारा दिये गये धोखा की लिखित शिकायत बिहिया थाना में की है।

15 वर्षीय नाबालिग प्रेमिका की थाने में की गयी लिखित शिकायत के बाद प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस ने छापेमारी कर प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये प्रेमी का नाम चंचल कुमार सिंह है जो कि शाहपुर प्रखंड के लहंग डुमरिया का रहने वाले स्व. मिथिलेश सिंह का पुत्र है।

गिरफ्तारी नहीं करने और केस पेंडिंग रखने पर नपे सहार थानाध्यक्ष, लाइन क्लोज

नाबालिग प्रेमिका का कहना है कि वे दोनों विगत चार वर्षों से प्रेम करते हैं। इस बीच प्रेमी ने उसके साथ शादी भी की है परन्तु अब वह उसे रखने के लिए तैयार नहीं है। दर्ज शिकायत के आधार पर पुलिस ने प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

देखें- खबरें आपकी – फेसबुक पेज – वीडियो न्यूज – अन्य खबरें

कैसे बना चुल्हाई यादव हजरत का खादिम और चुल्हाई खादिम का बना मजार: पढ़े पूरी कहानी

- Advertisment -

Most Popular