Brahmapur Sho Suspended: ब्रह्मपुर थाना अध्यक्ष निर्मल कुमार सिंह निलंबित
खबरे आपकी बक्सर/ब्रह्मपुर: बक्सर जिले के ब्रह्मपुर थाना अध्यक्ष निर्मल कुमार सिंह को बक्सर एसपी नीरज कुमार सिंह ने निलंबित कर दिया है। अगले आदेश तक उन्हें लाइन हाजिर रहने का आदेश जारी किया गया है। एसपी की इस करवाई से पूरे जिले के पुलिसकर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है।
Brahmapur Sho Suspended: रुपये लेकर अपराधी और जब्त वाहन को छोड़ने का आरोप
बताया जाता है कि रुपये लेकर अपराधी और जब्त वाहन को छोड़ने के आरोप में एसपी द्वारा ब्रह्मपुर थाना अध्यक्ष पर निलंबन की कारवाई की गई है।
जानकारी के अनुसार कुछ माह पहले ब्रह्मपुर थाना अध्यक्ष निर्मल कुमार ने शराब के एक मामले में जब्त वाहन को छोड़ दिया था। इसके बाद उनके खिलाफ स्थानीय लोगों ने एसपी से शिकायत की थी एवं थानेदार द्वारा लोगों को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने का भी आरोप लगाया था। इसकी जांच चल रही थी। इसी बीच थानाध्यक्ष के खिलाफ एक अपराधी से पैसे लेकर छोड़ने का मामला सामने आ गया।
कई मामलों की शिकायत मिलने के बाद एसपी द्वारा प्रशिक्षु एसडीपीओ एवं डुमरांव डीएसपी को जांच का जिम्मा दिया गया। जांच के दौरान दोनों अधिकारियों ने जांच रिपोर्ट एसपी को सौंपी। जांच रिपोर्ट के बाद एसपी द्वारा ब्रह्मपुर थाना अध्यक्ष निर्मल कुमार को निलंबित कर दिया गया।
पढ़ें: भोजपुर जिला पार्षद के अध्यक्ष व् उपाध्यक्ष के लिए बढ़ी सियासी सरगर्मी
पढ़ें: कॉलेज के प्रेमी के साथ फरार शादी शुदा महिला को पुलिस ने घेराबंदी कर किया गिरफ्तार