Friday, November 22, 2024
No menu items!
HomeNewsCrimeदो पत्नियों के बीच बढ़े संपती विवाद में पति की हत्या

दो पत्नियों के बीच बढ़े संपती विवाद में पति की हत्या

Brijbhar Sah murder in Bhusaula: दूसरी पत्नी के बेटों पर हत्या करने एवं शव को जमीन में दफनाने का आरोप

  • गोठहुला पंचायत अंतर्गत भूसौला गांव का मामला
  • मुफस्सिल थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुटी

Bihar/Ara:भोजपुर जिले के गोठहुला पंचायत अंतर्गत भूसौला गांव में एक अधेड़ व्यक्ति की हत्या कर जमीन में दफ़नाया हुआ शव बरामद हुआ है। शव गांव के ही बधार स्थित नहर लाइन के समीप एक खोदे गए गड्ढे से सोमवार की शाम बरामद हुआ। Brijbhar Sah murder in Bhusaula घटना को लेकर गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है।

घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना आरा अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमॉर्टम सदर अस्पताल में करवाया। इसके पश्चात पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार (Brijbhar Sah murder in Bhusaula) मृतक गोठहुला पंचायत अंतर्गत भूसौला गांव निवासी स्व. शकलदीप साह के 52 वर्षीय पुत्र बृजभार साह है, बृजभार साह की शीला देवी से शादी के बाद भी बाल-बच्चा नहीं होने के कारण उनके भाइयों ने उनकी दूसरी शादी पत्नी की बहन देवांती देवी से करा दी।

आगे चलकर दूसरी पत्नी देवांती से दो पुत्र हुआ तथा पहली पत्नी शीला देवी से उन्हें चार पुत्री व एक पुत्र हुआ। जिसके बाद उन्होंने दोनों को संपत्ति में आधा-आधा बंटवारा कर दिया। साथ ही शीला देवी की चार बेटी होने के कारण उनकी शादी हेतु उन्हें हसनपुरा बधार में कुछ जमीन दिया था।

वही दूसरी पत्नी के बेटों ने उनसे छिपा कर उस जमीन का रजिस्ट्री कर दिया। नाराज होकर उन्होंने रजिस्ट्री रद्द करने हेतु रजिस्टर ऑफिस में आवेदन दिया था। इसी बात से उनके बीच विवाद चला रहा था। तथा दूसरी पत्नी देवांती देवी के बेटों पर जमीनी विवाद को लेकर उन्हें मारपीट कर उनकी हत्या करने एवं शव को जमीन में दफनाने का आरोप लगाया है।

बताया जाता है कि मृतक की पहली पत्नी शीला देवी से उन्हें चार पुत्री रिंकी,पिंकी,संतोषी सविता व एक पुत्र विजय है। जबकि उसकी दूसरी पत्नी देवांती देवी से दो पुत्र सूरज एवं धीरज है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है।

- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular